ETV Bharat / state

लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधानमंडल दल की बैठक, राबड़ी आवास पहुंच रहे नेता

आरजेडी की विधानमंडल दल की बैठक को लेकर उत्सुकता चरम पर है. लगभग पांच सालों बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD President Lalu Prasad Yadav) अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. राबड़ी आवास में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान चर्चा में रहीं एमएलसी उम्मीदवार मुन्नी देवी भी पहुंची. पढ़ें पूरी खबर..

RJD Legislature Party Meeting at rabri awas patna
RJD Legislature Party Meeting at rabri awas patna
author img

By

Published : May 31, 2022, 6:56 PM IST

पटना: लंबे अंतराल के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना में राजद विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. राबड़ी आवास (Rabri Aawas Patna) पर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. चर्चा का विषय बनी एमएलसी उम्मीदवार मुन्नी देवी बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को फंसाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने एमएलसी टिकट देने के लिए लालू परिवार की शान में कसीदे गढ़ें. विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए शिवानंद तिवारी, एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी पहुंचे हुए हैं.

पढ़ें- All Party Meeting से पहले लालू की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक, क्या बिहार की राजनीति में आएगा बवंडर?

RJD विधानमंडल दल की बैठक : सर्वदलीय बैठक से ठीक एक दिन पहले (मंगलवार) राजद विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है क्योंकि इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद मौजूद हैं. हालांकि इस बैठक को जातीय जनगणना से पहले की रणनीति तैयार करने को लेकर आयोजित करने की बात कही जा रही है. लेकिन राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो इस बैठक के कई सियासी मायने भी हैं.

राजद की बैठक से हलचलें तेज: राजद विधानमंडल दल की बैठक में विधायक, विधान पार्षद समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित हैं तो निश्चित तौर पर कहीं न कहीं राजनीतिक मायने तो होता ही है क्योंकि बुधवार को सर्वदलीय बैठक सीएम नीतीश ने बुलाई है. कही न कही अंदरखाने कुछ पक रहा है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव भी एक मुद्दा हो सकता है. संगठनात्मक मजबूती के साथ ये सब भी मुद्दे होंगे. 2024 व 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी.

5 साल बाद बैठक में लालू: करीब 5 सालों बाद यह पहला मौका है जब इस तरह की बैठक में लालू प्रसाद खुद मौजूद हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें बिस्फी के पूर्व विधायक डॉ. फैयाज अहमद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती काे उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना पर्चा भरा था. नामांकन के मौके लालू प्रसाद यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव समेत पार्टी अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राबड़ी आवास पहुंचीं एमएलसी प्रत्याशी मुन्नी देवी: दरअसल, आरजेडी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों में एक दलित महिला मुन्नी देवी को चुना है, जो काफी गरीब हैं. किसी तरह कपड़े धोकर इनका गुजारा चलता है. टिकट मिलने के बाद मुन्नी देवी ने आरजेडी सुप्रीमो और अन्य राजद नेताओं का अभार प्रकट किया. मुन्नी देवी ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे एमएलसी टिकट मिलेगा. हमारे सुप्रीमो लालू यादव ने एक गरीब महिला का ख्याल रखा. मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर मुन्नी देवी ने बताया कि किसी तरह आज भी कपड़ा धोकर अपना घर चलाते हैं. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 27 साल बाद लालू यादव ने एक बार फिर किसी दलित महिला को बिहार की राजनीति का हिस्सा बनाकर सामाजिक न्याय की अपनी विचारधारा को मजबूत किया है. वो भी उस समय जब बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी है.

"जनता की तकलीफ को नीतीश को बताएंगे. बेरोजगारी, महंगाई को देखना होगा. हर प्रदेश में बिहारवासी है काम कर रहे हैं. बिहार में गूंगी सरकार है कोई काम नहीं किया है. गाड़ी नहीं है हम पैदल परिषद जाएंगे. केंद्र सरकार से मांग है कि महंगाई दूर करें. लालू जी ने हमें जमीन से उठाया है. लालू परिवारवाद नहीं बल्कि दलितवाद हैं. अति पिछड़ों के लिए काम करते हैं."- मुन्नी देवी, आरजेडी उम्मीदवार, विधान परिषद

बुधवार को पटना आये थे लालू: ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पढ़ें- बिहार: जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: लंबे अंतराल के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना में राजद विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. राबड़ी आवास (Rabri Aawas Patna) पर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. चर्चा का विषय बनी एमएलसी उम्मीदवार मुन्नी देवी बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को फंसाने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने एमएलसी टिकट देने के लिए लालू परिवार की शान में कसीदे गढ़ें. विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए शिवानंद तिवारी, एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी पहुंचे हुए हैं.

पढ़ें- All Party Meeting से पहले लालू की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक, क्या बिहार की राजनीति में आएगा बवंडर?

RJD विधानमंडल दल की बैठक : सर्वदलीय बैठक से ठीक एक दिन पहले (मंगलवार) राजद विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है क्योंकि इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद मौजूद हैं. हालांकि इस बैठक को जातीय जनगणना से पहले की रणनीति तैयार करने को लेकर आयोजित करने की बात कही जा रही है. लेकिन राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो इस बैठक के कई सियासी मायने भी हैं.

राजद की बैठक से हलचलें तेज: राजद विधानमंडल दल की बैठक में विधायक, विधान पार्षद समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित हैं तो निश्चित तौर पर कहीं न कहीं राजनीतिक मायने तो होता ही है क्योंकि बुधवार को सर्वदलीय बैठक सीएम नीतीश ने बुलाई है. कही न कही अंदरखाने कुछ पक रहा है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव भी एक मुद्दा हो सकता है. संगठनात्मक मजबूती के साथ ये सब भी मुद्दे होंगे. 2024 व 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी.

5 साल बाद बैठक में लालू: करीब 5 सालों बाद यह पहला मौका है जब इस तरह की बैठक में लालू प्रसाद खुद मौजूद हैं. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इनमें बिस्फी के पूर्व विधायक डॉ. फैयाज अहमद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती काे उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना पर्चा भरा था. नामांकन के मौके लालू प्रसाद यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव समेत पार्टी अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राबड़ी आवास पहुंचीं एमएलसी प्रत्याशी मुन्नी देवी: दरअसल, आरजेडी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों में एक दलित महिला मुन्नी देवी को चुना है, जो काफी गरीब हैं. किसी तरह कपड़े धोकर इनका गुजारा चलता है. टिकट मिलने के बाद मुन्नी देवी ने आरजेडी सुप्रीमो और अन्य राजद नेताओं का अभार प्रकट किया. मुन्नी देवी ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे एमएलसी टिकट मिलेगा. हमारे सुप्रीमो लालू यादव ने एक गरीब महिला का ख्याल रखा. मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर मुन्नी देवी ने बताया कि किसी तरह आज भी कपड़ा धोकर अपना घर चलाते हैं. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 27 साल बाद लालू यादव ने एक बार फिर किसी दलित महिला को बिहार की राजनीति का हिस्सा बनाकर सामाजिक न्याय की अपनी विचारधारा को मजबूत किया है. वो भी उस समय जब बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी है.

"जनता की तकलीफ को नीतीश को बताएंगे. बेरोजगारी, महंगाई को देखना होगा. हर प्रदेश में बिहारवासी है काम कर रहे हैं. बिहार में गूंगी सरकार है कोई काम नहीं किया है. गाड़ी नहीं है हम पैदल परिषद जाएंगे. केंद्र सरकार से मांग है कि महंगाई दूर करें. लालू जी ने हमें जमीन से उठाया है. लालू परिवारवाद नहीं बल्कि दलितवाद हैं. अति पिछड़ों के लिए काम करते हैं."- मुन्नी देवी, आरजेडी उम्मीदवार, विधान परिषद

बुधवार को पटना आये थे लालू: ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पढ़ें- बिहार: जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.