पटना: देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. लेकिन इसका असर प्रदेश की सियासत में देखने को मिल रहा है. सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली में चुनाव प्रचार को लेकर राजद ने सीएम पर जोरदार हमला बोला है.
'बिहार को लेकर दिल्ली में बोले जा रहे झूठ'
राजद नेता चितरंजन गगन ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली चुनाव प्रचार में सूबे को लेकर झूठी बातें बिहारियों के बीच प्रचारित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहनेवाला हरएक बिहारी प्रदेश के हालातों को बेहतर तरीके से जानता है. ऐसे में लोग सीएम के फरेबी बातों में नहीं आने वाले हैं.
'कुर्सी के लिए भाजपा की गोद में खेल रहे सीएम'
राजद नेता ने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के हालात बदहाल स्थिति में हैं. मुख्यमंत्री लोगों को भ्रम में डालकर बीजेपी की पाले से खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं की गोदी में खेल रहे हैं. राजद नेता ने दावा करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है.
चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां-जहां महागठबंधन के चुनाव का प्रचार किया, वहां पर निश्चित तौर पर बिहार और यूपी की जनता महागठबंधन को वहां वोट करेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने सीएम के पोल की कलई खोल कर रख दी है.