ETV Bharat / state

जानिए भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही ने क्यूं कहा- 'पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कंवारी रहूं' - Rap song Dahej released

Bhojpuri Rap Song Dahej Released: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के द्वारा भोजपुरी सॉन्ग 'दहेज' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये गाने सामाजिक कुप्रथा दहेज पर आधारित है,जिसको अपनी सुरीली आवाज में सिंगर खुशबू तिवारी ने गाया है, वहीं अदाकारी माही श्रीवास्तव ने की है.

'दहेज' सॉन्ग रिलीज
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा 'दहेज' सॉन्ग रिलीज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 3:15 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी अक्सर भोजपुरी माटी और समाज से जुड़ा गाना संगीत प्रेमियों के लिए लेकर आती है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. इसी कड़ी में सिंगर खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के अभिनय से सजा हुआ सामाजिक मुद्दे पर आधारित रैप सॉन्ग 'दहेज' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

सामाजिक मुद्दा 'दहेज' पर आधारित है गाना: इस गाने में सामाजिक मुद्दा दहेज को उठाया गया है. दहेज के कारण बेटियों की शादी में बहुत परेशानी होती है. इस गाने में दहेज की प्रथा पर चोट किया गया है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे बेटी का बाप दहेज ना दे पाने के कारण अच्छे घरों में बेटी का विवाह नहीं कर सकता है.

गाने में दिखा सिंगर खुशबू तिवारी और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा
गाने में दिखा सिंगर खुशबू तिवारी और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल: इस गाने में माही अपनी पिता की मजबूरी को देखते हुए कहती है कि 'पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कंवारी रहूं... रख लेना हमें तुम सहेज, आंगन तुम्हारे रहूं... भले मैं कंवारी रहूं...'. यह गाना बहुत ही मर्मस्पर्शी है और हर किसी के दिल को छू लेने वाला है. वहीं गाने में माही श्रीवास्तव अपने लटके-झटके और हुश्न से महफिल लूट रही है.

इन कलाकारों ने गाने में निभाई भूमिका: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत रैप सांग 'दहेज' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर खुशबू तिवारी केटी के सुरीले बोल हैं, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की शानदार अदाकारी किया है. इसके गीतकार यादव राज हैं और संगीत बम्बू बीट ने दिया है. गाने के वीडियो निर्देशक विझेल हैं और कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं. गाने के रिलीज होते के साथ ही इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

माही श्रीवास्तव का शानदार अभिनय
माही श्रीवास्तव का शानदार अभिनय

पढ़ें: Latest Bhojpuri Song: आलम राज का सैड सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज, दर्शक जमकर बना रहे Reels

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी अक्सर भोजपुरी माटी और समाज से जुड़ा गाना संगीत प्रेमियों के लिए लेकर आती है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. इसी कड़ी में सिंगर खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के अभिनय से सजा हुआ सामाजिक मुद्दे पर आधारित रैप सॉन्ग 'दहेज' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

सामाजिक मुद्दा 'दहेज' पर आधारित है गाना: इस गाने में सामाजिक मुद्दा दहेज को उठाया गया है. दहेज के कारण बेटियों की शादी में बहुत परेशानी होती है. इस गाने में दहेज की प्रथा पर चोट किया गया है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे बेटी का बाप दहेज ना दे पाने के कारण अच्छे घरों में बेटी का विवाह नहीं कर सकता है.

गाने में दिखा सिंगर खुशबू तिवारी और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा
गाने में दिखा सिंगर खुशबू तिवारी और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल: इस गाने में माही अपनी पिता की मजबूरी को देखते हुए कहती है कि 'पापा इतना ना देना दहेज, भले मैं कंवारी रहूं... रख लेना हमें तुम सहेज, आंगन तुम्हारे रहूं... भले मैं कंवारी रहूं...'. यह गाना बहुत ही मर्मस्पर्शी है और हर किसी के दिल को छू लेने वाला है. वहीं गाने में माही श्रीवास्तव अपने लटके-झटके और हुश्न से महफिल लूट रही है.

इन कलाकारों ने गाने में निभाई भूमिका: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत रैप सांग 'दहेज' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर खुशबू तिवारी केटी के सुरीले बोल हैं, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की शानदार अदाकारी किया है. इसके गीतकार यादव राज हैं और संगीत बम्बू बीट ने दिया है. गाने के वीडियो निर्देशक विझेल हैं और कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं. गाने के रिलीज होते के साथ ही इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

माही श्रीवास्तव का शानदार अभिनय
माही श्रीवास्तव का शानदार अभिनय

पढ़ें: Latest Bhojpuri Song: आलम राज का सैड सॉन्ग 'प्यार व्यापार' रिलीज, दर्शक जमकर बना रहे Reels

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.