पटना: सीएम नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर में हुए विरोध पर सियासत तेज हो गई है. हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि चमकी बुखार से जितने में बच्चे मरे हैं. सरकार की लापरवाही के कारण मरे हैं. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
विपक्ष का CM पर आरोप
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल-चाल लेने मुजफ्फरपुर गए थे. उनके वहां पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया. इस बात को लेकर विपक्ष ने सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया. हम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की निंद 17 दिनों बाद खुली है. जबकि 125 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.
बीमारी को दूर करने के लिए सरकार तत्पर
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि विपक्ष संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति करती है. सीएम एक गंभीर नेता हैं. वे लगातार इस घटना को लेकर बैठक कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से इस बात की चर्चा की है. इस बीमारी से बच्चों को दूर करने के लिए स्वास्थ विभाग को काम पर लगाया गया है.
148 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 148 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं. कई बच्चों का अभी इलाज जारी है. बिहार सराकर से लेकर केन्द्र के कई नेता ने भी एसकेएमसीएच अस्पताल का जायजा लिया है.