पटनाः राजधानी के मारूफगंज में सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दाल व्यवसायी से लाखों रुपये लूट लिए. साथ ही उसे गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जहां पुलिस घटना में 10 लाख की लूट की बात कर रही है. वहीं, परिजन 15 लाख लूट की बात बता रहे हैं.
15 लाख की लूट
घटना में घायल व्यवसायी सोनू कुमार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सोनू के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि व्यवसायी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर उससे 15 लाख रुपये लूट लिये.
अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
मौके पर जांच करने पहुंचे सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि व्यवसायी से 10 लाख रुपये की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
निजी नर्सिंग होम में चल रहा घायल का इलाज
बता दें कि मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफ गंज इलाके में लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपये लूटने के प्रयास में एक व्यवसायी को गोली मार दी थी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था. घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है.
लूट की घटनाएं
राज्य में इन दिनों लूट की घटनाएं बढ गई हैं. मंगलवार को बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया से 4 लाख 60 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. वहीं, वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के फिनो बैंक से अपराधियों ने 4 लाख लूट लिये.