ETV Bharat / state

पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर.. इतना है पैकेज - ETV Hindi NEWS

पटना NIT की छात्रा पायल खत्री ने इतिहास रच दिया है. पायल संस्थान की पहली ऐसी छात्रा हो गई हैं. जिन्हें स्टडी के दौरान ही गूगल ने लाखों रुपये सलाना का प्लेसमेंट ऑफर किया. पायल NIT पटना के 2018-22 की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा है. पढ़िए पूरी खबर...

पटना एनआईटी की छात्रा ने रचा इतिहास
पटना एनआईटी की छात्रा ने रचा इतिहास
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 9:30 AM IST

पटना: एनआईटी पटना की छात्रा पायल खत्री (Patna NIT Student Payal ) ने मेहनत के दम पर मिसाल कायम किया. दिग्गज आइटी और सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पायल को 32 लाख रुपये सालाना के पैकेज (Payal Got 32 Lakh Package From Google) पर प्लेसमेंट ऑफर किया. इस ऑफर को मिलने के साथ ही पायल NIT की पहली ऐसी छात्रा बन गई हैं. जिन्हें स्टडी के दौरान ही ये सफलता मिली है. पायल संस्थान के 2018-22 की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं.

ये भी पढ़ें: Google, Adobe जैसी 80 कंपनियों में मिला पटना IIT के 252 छात्रों को जॉब ऑफर, प्लेसमेंट पाकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना

पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर: बता दें कि पायल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के शारदा नगर की निवासी हैं. दो बहनों में छोटी पायल की बड़ी बहन सीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं. पायल के पिता दीपक खत्री प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं. जबकि मां हिमांशी खत्री हाउसवाइफ हैं. गूगल से 32 लाख रुपये का सलाना पैकेज का ऑफर मिलने से छात्रा के परिजनों में काफी खुशी है.

पायल को 4 कंपनियों से मिला ऑफर: पायल ने बताया कि उनको ये सफलता टारगेट स्टडी आर गहनता के साथ विषय की समझ के कारण मिली है. एनआईटी पटना के शैक्षणिक वातावरण के बारे में पायल ने बताया कि स्टडी तो बेहतर मिली ही, टीचर्स ने भी बहुत सहयोग किया. पायल ने कहा कि उन्हें गूगल के अलावा तीन अन्य कंपनियों से भी ऑफर मिला है. इनमें दिग्गज आईटी कंपनी ATLASSION ने पायल को 55 लाख रुपए सलाना, अमेरिकन एक्सप्रेस ने 15 लाख रुपए सलाना तथा इन्फो एज ने 15 लाख रुपए सलाना का पैकेज ऑफर किया है. पायल का कहना है कि गूगल उनकी ड्रीम कंपनी है इसलिए वो वहीं ज्वाइन करेंगी.


ये भी पढ़ें: शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज

5 राउंड के बाद चयन हुआ चयन: अपनी सफलता को ईटीवी भारत के साथ शेयर करते हुए पायल ने बताया कि वैसे तो प्लेसमेंट ऑफलाइन होता है. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार ऑनलाइन मोड में प्लेसमेंट सेशन का आयोजित की गई थी. पांच का राउंड के बाद पायल का सलेक्शन गूगल में हुआ. हर राउंड में कोडिंग से जुड़े सवाल पूछे गए. संस्थान के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज सह फैकल्टी प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी ने बताया कि संस्थान के छात्रों को लगातार मिल रही सफलता से एनआईटी पटना लगातार बेहतर कर रहा है. हमारी भी कोशिश इन स्टूडेंट्स की बेहतर मदद करने की है ताकि एनआईटी पटना का और नाम हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: एनआईटी पटना की छात्रा पायल खत्री (Patna NIT Student Payal ) ने मेहनत के दम पर मिसाल कायम किया. दिग्गज आइटी और सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पायल को 32 लाख रुपये सालाना के पैकेज (Payal Got 32 Lakh Package From Google) पर प्लेसमेंट ऑफर किया. इस ऑफर को मिलने के साथ ही पायल NIT की पहली ऐसी छात्रा बन गई हैं. जिन्हें स्टडी के दौरान ही ये सफलता मिली है. पायल संस्थान के 2018-22 की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं.

ये भी पढ़ें: Google, Adobe जैसी 80 कंपनियों में मिला पटना IIT के 252 छात्रों को जॉब ऑफर, प्लेसमेंट पाकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना

पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर: बता दें कि पायल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के शारदा नगर की निवासी हैं. दो बहनों में छोटी पायल की बड़ी बहन सीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं. पायल के पिता दीपक खत्री प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं. जबकि मां हिमांशी खत्री हाउसवाइफ हैं. गूगल से 32 लाख रुपये का सलाना पैकेज का ऑफर मिलने से छात्रा के परिजनों में काफी खुशी है.

पायल को 4 कंपनियों से मिला ऑफर: पायल ने बताया कि उनको ये सफलता टारगेट स्टडी आर गहनता के साथ विषय की समझ के कारण मिली है. एनआईटी पटना के शैक्षणिक वातावरण के बारे में पायल ने बताया कि स्टडी तो बेहतर मिली ही, टीचर्स ने भी बहुत सहयोग किया. पायल ने कहा कि उन्हें गूगल के अलावा तीन अन्य कंपनियों से भी ऑफर मिला है. इनमें दिग्गज आईटी कंपनी ATLASSION ने पायल को 55 लाख रुपए सलाना, अमेरिकन एक्सप्रेस ने 15 लाख रुपए सलाना तथा इन्फो एज ने 15 लाख रुपए सलाना का पैकेज ऑफर किया है. पायल का कहना है कि गूगल उनकी ड्रीम कंपनी है इसलिए वो वहीं ज्वाइन करेंगी.


ये भी पढ़ें: शानदार उपलब्धि: पटना NIT की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज

5 राउंड के बाद चयन हुआ चयन: अपनी सफलता को ईटीवी भारत के साथ शेयर करते हुए पायल ने बताया कि वैसे तो प्लेसमेंट ऑफलाइन होता है. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार ऑनलाइन मोड में प्लेसमेंट सेशन का आयोजित की गई थी. पांच का राउंड के बाद पायल का सलेक्शन गूगल में हुआ. हर राउंड में कोडिंग से जुड़े सवाल पूछे गए. संस्थान के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज सह फैकल्टी प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी ने बताया कि संस्थान के छात्रों को लगातार मिल रही सफलता से एनआईटी पटना लगातार बेहतर कर रहा है. हमारी भी कोशिश इन स्टूडेंट्स की बेहतर मदद करने की है ताकि एनआईटी पटना का और नाम हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.