पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) 2021 का बिगुल बज गया है. पहले चरण में 24 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. पटना (Patna) में बुधवार को तीसरे चरण के मतदान के लिये नामांकन समाप्त हो गया. अंतिम दिन नौबतपुर (Naubatpur) और बिक्रम प्रखण्ड (Bikram Block) में कुल 237 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नौबतपुर प्रखंड में कुल 121 लोगों ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं बिक्रम प्रखंड में 116 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: भागलपुर के सनहौला प्रखंड में 5593 लोगों ने कराया नामांकन
नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय पर प्रत्याशियों और उसके समर्थकों की काफी कम भीड़ दिखी. नौबतपुर प्रखंड में अंतिम दिन 121 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिये 11, पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 8, ग्राम पंचायत सरपंच के लिये 3, ग्राम पंचायत पंच के लिये 55 और वार्ड सदस्य के लिये 44 उम्मीदवार शामिल हैं.
प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के अंतिम दिन नौबतपुर प्रखंड के चेसी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विभा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसके बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके अलावा प्रखंड के फरीदपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया ममता देवी ने एक बार फिर से अपने पंचायत से मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन के बाद ममता देवी ने बताया कि पिछले 5 सालों में उन्होंने अपने पंचायत में सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता के भरोसे पर एक बार फिर से मैनें मुखिया प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है और इस बार भी पूर्ण विश्वास है कि पंचायत की जनता मुझे विजय बनाएगी.
इधर बिक्रम प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन कुल 116 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें पंचायत समिति सदस्य के लिये 16, मुखिया के लिये 8, ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 41, ग्राम कचहरी सरपंच के लिये 3 और ग्राम कचहरी पंच के लिये 48 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में पहले से काफी कम भीड़ देखी गई. प्रत्याशी के समर्थक भी काफी कम दिखे.
नौबतपुर में नामांकन को लेकर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने कहा कि तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामंकन के अंतिम दिन काफी कम भीड़ देखा गया. अंतिम दिन 121 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि अब तक नौबतपुर प्रखण्ड में तीसरे चरण में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल 1869 हो गयी है. अंतिम दिन शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन संपन्न हुआ.
वहीं बिक्रम प्रखंड में नामांकन को लेकर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में कुल 5 पदों के लिए नामांकन हुआ. जिसमें 116 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. हालांकि अंतिम दिन होने के कारण काफी कम लोगों की भीड़ देखी गई. शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि विक्रम प्रखंड मुख्यालय में तीसरे चरण के नामांकन को लेकर कुल 1542 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम