ETV Bharat / state

'लेफ्ट-कांग्रेस का नहीं मिला सहयोग तो MLC की तीनों सीट नहीं जीत पाएगा RJD'

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) में महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बिना महागठबंधन के साथियों के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवारों को जीता पायेगा.

मंत्री सम्राट चौधरी
मंत्री सम्राट चौधरी
author img

By

Published : May 31, 2022, 2:44 PM IST

पटनाः राजद ने विधान परिषद के तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. महागठबंधन के घटक दल माले ने राजद के एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार के लिस्ट को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है. तो वहीं, सत्तापक्ष के लोग भी तंज कस रहे हैं. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary On Mahagathbandhan victory) ने कहा है कि राजद ने जिस तरह एमएलसी चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. हमें नहीं लगता कि बिना महागठबंधन के साथी के सहयोग से राजद इन तीनो उम्मीदवार को जीता पायेगा.

ये भी पढ़ेंः कभी पत्थर तोड़ने वाली भगवती देवी को लालू ने भेजा था संसद, अब कपड़ा धोने वाली को दिया MLC का टिकट

'कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग': मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह राजद ने अपने सहयोगी माले को दरकिनार किया है, उससे साफ लगता है कि उनके अपने लोग ही उनके उम्मीदवार को नहीं जिताएंगे. कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग है. राजद की मनमानी के कारण उम्मीदवारों को जीतना मुश्किल हो जाएगा. बिना महागठबंधन के साथी के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवार को नहीं जीता पायेगा.

ये भी पढ़ेंः 'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'

'राजद के पास उतनी संख्या बल नहीं है कि अकेले वो अपने दम पर मैदान मार सके. राजद के सहयोगी दल भी राजद के इस फैसले में साथ नहीं दिख रहे हैं और ऐसी स्थिति रही तो राजद के तीनों उम्मीदवार की जीत नहीं होगी. कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग है और अब माले को भी राजद ने दरकिनार करने का काम किया है. ऐसी स्थिति बनी रही तो राजद के मनमानी के कारण उम्मीदवार को जीतना मुश्किल हो जाएगा'- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

22 जुलाई को खाली हो रही परिषद की 7 सीटेंः बता दें कि आरजेडी ने सोमवार को तीन एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. बिहार विधान परिषद की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नामों का ऐलान किया. इस बार आरेजडी ने विधान परिषद के चुनाव में अल्पसंख्यक और ब्राह्मण उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. परिषद की 7 सीटें 22 जुलाई को खाली होने जा रही है. खाली हो रहे विधान परिषद के 7 सीटों में से 5 सीट फिलहाल जदयू की है और 2 सीट बीजेपी खेमे की हैं. जिस पर चुनाव 20 जून को होना है. राजद ने जिन उम्मीदवारों को विधान परिषद के चुनाव में उतारा है उनके नाम युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी सोहैब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक और अशोक पांडे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः राजद ने विधान परिषद के तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. महागठबंधन के घटक दल माले ने राजद के एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार के लिस्ट को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है. तो वहीं, सत्तापक्ष के लोग भी तंज कस रहे हैं. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary On Mahagathbandhan victory) ने कहा है कि राजद ने जिस तरह एमएलसी चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. हमें नहीं लगता कि बिना महागठबंधन के साथी के सहयोग से राजद इन तीनो उम्मीदवार को जीता पायेगा.

ये भी पढ़ेंः कभी पत्थर तोड़ने वाली भगवती देवी को लालू ने भेजा था संसद, अब कपड़ा धोने वाली को दिया MLC का टिकट

'कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग': मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह राजद ने अपने सहयोगी माले को दरकिनार किया है, उससे साफ लगता है कि उनके अपने लोग ही उनके उम्मीदवार को नहीं जिताएंगे. कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग है. राजद की मनमानी के कारण उम्मीदवारों को जीतना मुश्किल हो जाएगा. बिना महागठबंधन के साथी के सहयोग से राजद इन तीनों उम्मीदवार को नहीं जीता पायेगा.

ये भी पढ़ेंः 'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'

'राजद के पास उतनी संख्या बल नहीं है कि अकेले वो अपने दम पर मैदान मार सके. राजद के सहयोगी दल भी राजद के इस फैसले में साथ नहीं दिख रहे हैं और ऐसी स्थिति रही तो राजद के तीनों उम्मीदवार की जीत नहीं होगी. कांग्रेस पहले से महागठबंधन से अलग है और अब माले को भी राजद ने दरकिनार करने का काम किया है. ऐसी स्थिति बनी रही तो राजद के मनमानी के कारण उम्मीदवार को जीतना मुश्किल हो जाएगा'- सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

22 जुलाई को खाली हो रही परिषद की 7 सीटेंः बता दें कि आरजेडी ने सोमवार को तीन एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. बिहार विधान परिषद की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नामों का ऐलान किया. इस बार आरेजडी ने विधान परिषद के चुनाव में अल्पसंख्यक और ब्राह्मण उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. परिषद की 7 सीटें 22 जुलाई को खाली होने जा रही है. खाली हो रहे विधान परिषद के 7 सीटों में से 5 सीट फिलहाल जदयू की है और 2 सीट बीजेपी खेमे की हैं. जिस पर चुनाव 20 जून को होना है. राजद ने जिन उम्मीदवारों को विधान परिषद के चुनाव में उतारा है उनके नाम युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी सोहैब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक और अशोक पांडे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.