पटना: बिहार सरकार के गठन के बाद से ही सात निश्चय पार्ट-2 पर राज्य के अधिकारी काम करना शुरू कर दिया हैं. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज बिहार विकास मिशन की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सात निश्चय पार्ट-2 में कितने वादे किए गए थे, उसके क्रियान्वयन पर गहन समीक्षा की जाएगी.
बैठक का आयोजन
गौरतलब है कि 7 में से पार्ट-2 कार्यक्रम बिहार विकास मिशन की निगरानी में काम करेगा. सात निश्चय पार्ट-2 में किए गए वादों में महत्वपूर्ण हर हाथ को काम और हर खेत को पानी है. पिछले दिनों हुए कैबिनेट की बैठक में रोजगार सृजन के लिए विभाग के माध्यम से मोहर लगाई गई थी. बिहार विकास मिशन की इस बैठक में विकास आयुक्त, गृह सचिव और डीजीपी सहित सभी विभागों के अधिकारी जुड़ेंगे.
जानिए किन विषयों पर की जाएगी चर्चा
नीतीश सरकार के गठन के बाद पहली बार यह बैठक बुलाई गई है. यह बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे से होगी. तो आइए जानते हैं किन-किन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा-
- राजभर के विभागों में खाली पदों की संख्या पर विस्तार से चर्चा.
- प्रत्येक आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने पर चर्चा.
- प्रत्येक जिले में कम से कम 1 मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा.
- प्रत्येक प्रमंडल में टूल रूम और ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा.
- स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता पर विशेष बल देने के लिए स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता विभाग का गठन किया जाएगा.
- तकनीकी शिक्षा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.
- राज्य में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी.
- राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
- युवाओं को स्वरोजगार के लिए परियोजना लागत का 50% या अधिकतम 5 लाख तक का ऋण मात्र 1% ब्याज पर दिया जाएगा. इसके अलावा 5 लाख तक अनुदान भी दिया जाएगा.
- अविवाहित लड़कियों को इंटर पास होने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पास होने पर 50 हजार आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- विवो के लिए सभी शहरों में आश्रय स्थल बनाया जाएगा.
- शहर में रहने वाले बेघर भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा.
- दिल में छेद के साथ जन्मे बच्चों के नि:शुल्क उपचार हेतु बाल हृदय योजना लागू किया जाएगा.
- राज्य से बाहर काम करने वाले कामगारों का पंचायत वार डाटाबेस तैयार किया जाएगा.