पटना: एक बार फिर राजधानी पटना में दहेज लोभियों की बली एक बेटी चढ़ गई. यह पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना ( Shastrinagar Police Station ) क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी के अम्बेडकर पथ का है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज नहीं देने पर छत से नीचे फेंककर उसकी जान ले ली गई. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Kaimur Crime: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति और देवर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
दरअसल, बीते वर्ष एक दिसंबर 2020 में अरवल की रहने वाली 22 वर्षीय मोनी कुमारी की शादी बड़ी धूमधाम से पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार अभिषेक रंजन से हुई थी. मृतका के पिता और भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति अभिषेक रंजन का दूसरी लड़कियों से गलत संबंध का पता पत्नी मोनी को लग गई थी. जिसकी जानकारी मोनी ने अपने मायके वालों को भी दे दिया था.
इधर, मोनी कुमारी को बराबर ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित भी कर रहे थे. मंगलवार को अचानक मोनी के ससुराल वालों द्वारा फोन पर मोनी के तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना दी गयी. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल पहुंचे, जहां मोनी के परिवार वालों ने मोनी को मृत पाया.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime: नहीं मिले दहेज के पांच लाख तो कर दी विवाहिता की गला घोंटकर हत्या
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से लगातार उनकी लड़की के साथ मारपीट की जाती थी और उनके दामाद का अवैध संबंध किसी दूसरी महिला से भी चल रहा था. दहेज की मांग पूरी नहीं करने का खामियाजा उनकी बेटी को भुगतना पड़ा. शादी के अभी एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे. इन दहेज लोभियों ने उनकी बच्ची की जान छत से नीचे फेंककर ले ली.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पांच लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला, शव को जलाया
बहरहाल, मायके वालों ने मोनी की मौत का आरोप उसके पति और ससुर पर लगाया है. परिजनों के अनुसार, जब मोनी को यहां लाया गया तो मोनी को डॉक्टरों ने मृत बताया था. अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने शास्त्रीनगर थाने को घटना की सूचना दी. मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि मृत मोनी की हत्या हुई है या किसी और वजह के उसकी मौत हुई है.