पटनाः बिहार में हो रही बारिश के दौरान रविवार को वज्रपात लोगों के लिए कहर बन कर टूटा है. ठनका गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में औरंगाबाद, रोहतास और बेतिया के लोग शामिल है. घटना के बाद मृतकों के घर में सन्नाटा छाया है.
ये भी पढ़ेंः Rohtas News: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत, एक अन्य गंभीर
ठनका गिरने से आठ लोगों की मौतः जानकरी के मुताबिक वज्रपात से जान गंवानें वालों में औरंगाबाद के 6, रोहतास के 1 और बेतिया के 1 निवासी शामिल हैं. औरंगाबाद में ये हादसा गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के अलावा देव और कुटुंबा में हुआ है, जहां 2 किशोर और एक बुजुर्ज समेत 6 लोगों की मौत हो गई.
रोहतास में किसान की मौतः वहीं, रोहतास में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. बताया जाता है कि कंचनपुर निवासी भगवान राम खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक शख्स सुरेश साह भी ठनका की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. जिनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों के लिए मुआवजे की मांगः उधर बेतिया में ठनका गिरने से एक 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. बुजुर्ग राजवंशी बैठा नौतन प्रखंड क्षेत्र के शिवराजपुर के बंगला सरेह में रविवार की दोपहर खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान वो वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सभी मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की गई है.