पटनाः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोमवार को दिनदहारे घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दो दिन बाद मृतक की शादी होनी थी.
पैसे के लेन-देन में हत्या
घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के जमनी चक गांव की है. मृतक का नाम छोटू बताया जा रहा है. जो कि कबाड़ चुनने का काम करता था. छोटू अपने घर में खाना खा रहा था. तभी अपराधियों ने घर में घूसकर उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि यह हत्या पैसे की लेन-देन में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
छोटू कुछ पैसे कर्ज ले रखा था. जो की लौटा नहीं पा रहा था. इसी खुन्नस में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इधर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.