हरारे (जिम्बाब्वे) : अफगानिस्तान और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार, 19 दिसम्बर को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन, आज दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. जिससे उसकी टीम के हौसले बुलंद हैं. हालांकि घरेलू परिस्थितियों में जिम्बाब्वे को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में शारजाह में लगातार दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश पर 2-1 से वनडे सीरीज जीत दर्ज की. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज अफगानिस्तान के लिए अगले साल पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए अहम है. हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में, अफगानिस्तान की लाइन-अप में राशिद खान, मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी जैसे सफेद गेंद के सुपरस्टार भी शामिल हैं.
Catch AfghanAtalan in action against Zimbabwe in the 2nd ODI match tomorrow at 12:00 PM (AFT) in Harare. 👍#AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/HI6ep9NZYl
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 18, 2024
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान ने वनडे में 29 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इस दौरान अफगानिस्तान ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, जिम्बाब्वे को 10 बार जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है, जो मौजूदा सीरीज का पहला मैच था.
- कुल मैच - 28
- अफगानिस्तान जीता - 18
- जिम्बाब्वे जीता - 10
- बेनतीजा - 1
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान दूसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
Get ready for an action packed holiday season as Zimbabwe take on Afghanistan in a tour featuring T20Is, ODIs, and Test matches in Harare and Bulawayo. 😍#ZIMvAFG #VisitZimbabwe pic.twitter.com/4f3ojWGTvI
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 7, 2024
- जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान दूसरा वनडे कब और कहां होगा ?
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान दूसरा वनडे मैच गुरुवार, 19 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगा. - जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहा होगी ?
भारतीय प्रशंसकों के पास टीवी पर दूसरा वनडे देखने का विकल्प नहीं है, लेकिन वे फैनकोड मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर न्यूनतम शुल्क के साथ ऑनलाइन मैच देख सकते हैं.
दोनों टीमों का वनडे स्क्वाड :-
जिम्बाब्वे : ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, विक्टर न्याउची, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ट्रेवर ग्वांडू, जॉयलॉर्ड गम्बी, बेन कुरेन, न्यूमैन न्यामुरी
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रहमत शाह, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, एएम गजनफर, नांगेयालिया खारोटे, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, अब्दुल मलिक, बिलाल सामी, नवीद जादरान