हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - PARLIAMENT WINTER SESSION 2024
Published : Dec 19, 2024, 9:57 AM IST
|Updated : Dec 19, 2024, 2:22 PM IST
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 19वां दिन है. गुरुवार को सत्र अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. सरकार 'वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी के लिए औपचारिक रूप से प्रस्ताव पेश कर सकती है. यह सत्र शुक्रवार को सत्र समाप्त होने वाला है. इससे पहले जेपीसी का गठन कर इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े नामों को शामिल किए गए हैं. इसके अगले साल के बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देने की उम्मीद है. इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू कर रही है.
भाजपा सांसद कांग्रेस और विपक्ष के खिलाफ सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. कांग्रेस और अन्य दलों ने नेता डॉ. बीआर अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी से संबंधित विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हुए तृणमूल कांग्रेस आज संसद में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी. इस बीच खबर है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह कांग्रेस सांसदों को संबोधित करेंगे.
LIVE FEED
दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
पीएम मोदी ने घायल बीजेपी सांसदों से जाना हाल-चाल
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
-
Prime Minister Narendra Modi called up BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput and inquired about their health after the injuries in Parliament today. pic.twitter.com/O1E5JgcI1g
— ANI (@ANI) December 19, 2024
पीएम मोदी ने घायल हुए सांसदों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
-
Prime Minister Narendra Modi called up BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput and inquired about their health after the injuries in Parliament today. pic.twitter.com/O1E5JgcI1g
— ANI (@ANI) December 19, 2024
खड़गे ने बीजेपी सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया
बीजेपी सांसदों के घायल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा और आरोप लगाया कि अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में दोनों पक्षों के विरोध के दौरान भाजपा सांसदों द्वारा उन पर 'शारीरिक हमला' किया गया. बिरला को लिखे अपने पत्र में खड़गे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनका विरोध मार्च 17 दिसंबर, 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ था.
खड़गे ने अपने पत्र में कहा, 'जब मैं इंडिया दलों के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा, तो मुझे भाजपा सांसदों ने धक्का दिया. इसके बाद, मैंने अपना संतुलन खो दिया और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है. इसके बाद कांग्रेस के सांसद एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों के सहयोग से, मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा.'
-
Kharge writes to Om Birla alleging physical assault by BJP MPs during protest in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2024
Read @ANI Story l https://t.co/4QEAIWLLid #MallikarjunKharge #Congress #Parliament #OmBirla pic.twitter.com/cPjEuWD5oy
धर्मेंद्र प्रधान बोले- राहुल गांधी ने जोर से धक्का दिया जिससे घटना हुई
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी) जोर से धक्का दिया. इसके कारण करीब 3-4 सांसद गिर गए और इसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत बुरी तरह घायल हो गए. प्रताप सारंगी बुरी तरह घायल हो गए हैं और मुकेश राजपूत को अभी आईसीयू में भर्ती कराया गया है.'
-
#WATCH | Delhi | Union Minister Dharmendra Pradhan says, "...He (Rahul Gandhi) pushed forcefully. Due to this, around 3-4 MPs fell and in it, BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput were badly injured... Pratap Sarangi has been badly injured and Mukesh Rajput has been admitted… pic.twitter.com/EGf8JjqPL9
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल गांधी ने शारीरिक हिंसा का सहारा लिया: किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'कांग्रेस और उनके अन्य सांसद उस विशेष स्थान पर खड़े रहे और पूरे सत्र के दौरान वे तख्तियां दिखाते रहे और नारे लगाते रहे. आज पहली बार एनडीए के सांसद 1951 के बाद से कांग्रेस पार्टी द्वारा अंबेडकर के अपमान के खिलाफ विरोध करने वहां गए थे. पहली बार एनडीए के सांसद विरोध करने वहां गए थे. जब एनडीए के सांसद मकर द्वार, मुख्य द्वार पर विरोध कर रहे थे, तब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद आए और भाजपा के दो सांसदों पर हमला किया.'
रिजिजू ने कहा,'उन्हें धक्का दिया और अन्य सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की की. भाजपा के दो सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर आप इस तरह की शारीरिक हिंसा का सहारा लेंगे, अगर अन्य सांसद भी शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगेंगे, तो क्या होगा? हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं.'
-
#WATCH | Union Minister Kiren Rijiju says, "Makar Dwar is the main entry gate of the Members of Parliament to both Lok Sabha and Rajya Sabha. The Congress and their other MPs kept on standing in that particular location and they have been showing placards and sloganeering for the… pic.twitter.com/gwvFmGGm2M
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सांसद को चोट लगने के मामले में अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे: अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'दो नेता घायल हुए हैं. 4-5 अन्य सांसदों ने इस बारे में शिकायत की है. सभी सांसदों को विरोध करने का अधिकार है. उन्होंने (राहुल गांधी) शारीरिक हिंसा की और वे सारंगी जी की हालत देखने भी नहीं गए. उन्होंने (कांग्रेस ने) हमेशा बीआर अंबेडकर के साथ अन्याय किया है. उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया है. हम अस्पताल से रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे.'
-
#WATCH | Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, "Two leaders are injured. 4-5 other MPs have complained about this...All the Ps have the right to protest. He (Rahul Gandhi) did physical violence and he did not even go to see the condition of Sarangi ji...They (Congress) have… pic.twitter.com/AhhhqOQT5B
— ANI (@ANI) December 19, 2024
नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया: अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया. नेहरू ने खुद अंबेडकर के खिलाफ साजिश रची, ताकि वे चुनाव हार जाएं और राजनीति छोड़ने पर मजबूर हो जाएं. कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. जो गांधी परिवार उन्हें प्रताड़ित करता था और नजरअंदाज करता था, आज जब संसद सत्र में देश के सामने उनकी पोल खुल गई है, तो वे बाबा साहब की तस्वीर लेकर घूमने को मजबूर हैं.'
-
#WATCH | Delhi | BJP MP Anurag Thakur says, "Nehru-Gandhi family always disrespected Ambedkar. Nehru himself conspired against Ambedkar to make him lose elections and forced him to quit politics. Three generations of Congress did not give Babasaheb Bharat Ratna…. The Gandhi… pic.twitter.com/MlEurvOS2E
— ANI (@ANI) December 19, 2024
भाजपा सांसद रोकने की कोशिश कर रहे थे: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए यह हुआ. हां, ऐसा हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया. लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते. यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं.'
-
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "This might be on your camera. I was trying to go inside through the Parliament entrance, BJP MPs were trying to stop me, push me and threaten me. So this happened...Yes, this has happened (Mallikarjun Kharge being pushed). But we do not… https://t.co/q1RSr2BWqu pic.twitter.com/ZKDWbIY6D6
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीजेपी सांसद को चोट लगी
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गये जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गये.'
-
VIDEO | BJP MP Pratap Sarangi reportedly sustains injury during INDIA bloc's protest inside Parliament premises.#ParliamentWinterSession2024
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/koaphQ9nqz
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
-
Lok Sabha adjourned till 2 pm today after the House paid obituary to former MP E.V.K.S. Elangovan.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.
अमित शाह ने बड़ी गलती की: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'यह वह मेल है जो 'एक्स' ने हमें, कांग्रेस नेताओं , जयराम रमेश, मुझे और अन्य को लिखा है. मेल में उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें लिखा है कि अमित शाह का वीडियो हटा दिया जाए क्योंकि यह भारत के कानून का उल्लंघन करता है. भारत के किस कानून का उल्लंघन किया जा रहा है?
ट्विटर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करते हैं, बल्कि वे पारदर्शिता के तहत हमें इस बारे में सूचित करना चाहते थे. अमित शाह किससे डरे हुए हैं? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं? किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है? अमित शाह ने ऐसी गलती की है जिसे माफ नहीं किया जा सकता है. उन्हें दंडित किया जाना चाहिए, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. बीजेपी हैंडल से कल रात 10.45 बजे एक फोटो ट्वीट की गई. बाबासाहेब को लेकर कल हमारे विरोध प्रदर्शन की फोटो को एडिट किया गया और जॉर्ज सोरोस की फोटो को उभारा गया. क्या आपके लिए बाबासाहेब की फोटो को एडिट करना इतना आसान है? आपकी यह मानसिकता दिखाती है कि आपको संविधान से समस्या है.'
-
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate says, "This is the mail that 'X' has written to us, to Congress leaders - INC, Jairam Ramesh, me and others. In the mail, they say that the Ministry of Home Affairs & Information and Broadcasting Ministry have written to them that the… pic.twitter.com/EAInSNyMmK
— ANI (@ANI) December 19, 2024
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध मार्च निकाला. वे मकर द्वार तक मार्च करेंगे. वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं.
-
#WATCH | Delhi | INDIA bloc holds protest march at Babasaheb Ambedkar statue in the Parliament complex
— ANI (@ANI) December 19, 2024
They will march to Makar Dwar, demanding an apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/nFnaNVgFY1
गौरव गोगोई ने कहा, अंबेडकर का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'अमित शाह कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने के लिए तैयार थे, लेकिन माफी मांगने के लिए तैयार नहीं थे. यह उनके अहंकार और घमंड को दर्शाता है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.'
-
#WATCH | Delhi | Congress MP Gaurav Gogoi says, “Amit Shah was even ready to resign during his press conference yesterday, but wasn’t ready to apologise. This shows his arrogance and pride. No one will tolerate Baba Saheb Ambedkar’s disrespect…” pic.twitter.com/ggVDlrIviA
— ANI (@ANI) December 19, 2024
भाजपा सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया
भाजपा सांसदों ने संसद में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसदों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है.
-
#WATCH | Delhi: BJP MPs protest in Parliament, alleging insult of Babasaheb Ambedkar by Congress party. pic.twitter.com/HRF2UFfucd
— ANI (@ANI) December 19, 2024
प्रियंका गांधी ने अमित शाह पर हमला बोला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) बाबासाहेब का अपमान किया है. यह एक ऐसी मानसिकता है जो बाबासाहेब की प्रतिमा को तोड़ती है. उन पर कौन भरोसा करेगा?
-
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "The manner in which he (HM Amit Shah) has insulted Babasaheb...This is a mindset that vandalises the statue of Babasaheb. Who will trust them? They say that they do not want to end reservation, that they do not want to change the… pic.twitter.com/PjAhdOas9R
— ANI (@ANI) December 19, 2024
लोकसभा नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे
राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग को लेकर आज कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे. इंडिया ब्लॉक के नेता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से विरोध शुरू करेंगे और मकर द्वार तक मार्च करेंगे.
-
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Parliament.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
INDIA bloc to protest march Babasaheb Ambedkar statue today and march to Makar Dwar, demanding apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/EunpCIUJzF
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 19वां दिन है. गुरुवार को सत्र अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. सरकार 'वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर जेपीसी के लिए औपचारिक रूप से प्रस्ताव पेश कर सकती है. यह सत्र शुक्रवार को सत्र समाप्त होने वाला है. इससे पहले जेपीसी का गठन कर इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े नामों को शामिल किए गए हैं. इसके अगले साल के बजट सत्र के आखिरी हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देने की उम्मीद है. इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन शुरू कर रही है.
भाजपा सांसद कांग्रेस और विपक्ष के खिलाफ सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. कांग्रेस और अन्य दलों ने नेता डॉ. बीआर अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी से संबंधित विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हुए तृणमूल कांग्रेस आज संसद में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी. इस बीच खबर है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह कांग्रेस सांसदों को संबोधित करेंगे.
LIVE FEED
दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
पीएम मोदी ने घायल बीजेपी सांसदों से जाना हाल-चाल
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
-
Prime Minister Narendra Modi called up BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput and inquired about their health after the injuries in Parliament today. pic.twitter.com/O1E5JgcI1g
— ANI (@ANI) December 19, 2024
पीएम मोदी ने घायल हुए सांसदों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
-
Prime Minister Narendra Modi called up BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput and inquired about their health after the injuries in Parliament today. pic.twitter.com/O1E5JgcI1g
— ANI (@ANI) December 19, 2024
खड़गे ने बीजेपी सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया
बीजेपी सांसदों के घायल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा और आरोप लगाया कि अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में दोनों पक्षों के विरोध के दौरान भाजपा सांसदों द्वारा उन पर 'शारीरिक हमला' किया गया. बिरला को लिखे अपने पत्र में खड़गे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनका विरोध मार्च 17 दिसंबर, 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ था.
खड़गे ने अपने पत्र में कहा, 'जब मैं इंडिया दलों के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा, तो मुझे भाजपा सांसदों ने धक्का दिया. इसके बाद, मैंने अपना संतुलन खो दिया और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है. इसके बाद कांग्रेस के सांसद एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों के सहयोग से, मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा.'
-
Kharge writes to Om Birla alleging physical assault by BJP MPs during protest in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2024
Read @ANI Story l https://t.co/4QEAIWLLid #MallikarjunKharge #Congress #Parliament #OmBirla pic.twitter.com/cPjEuWD5oy
धर्मेंद्र प्रधान बोले- राहुल गांधी ने जोर से धक्का दिया जिससे घटना हुई
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी) जोर से धक्का दिया. इसके कारण करीब 3-4 सांसद गिर गए और इसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत बुरी तरह घायल हो गए. प्रताप सारंगी बुरी तरह घायल हो गए हैं और मुकेश राजपूत को अभी आईसीयू में भर्ती कराया गया है.'
-
#WATCH | Delhi | Union Minister Dharmendra Pradhan says, "...He (Rahul Gandhi) pushed forcefully. Due to this, around 3-4 MPs fell and in it, BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput were badly injured... Pratap Sarangi has been badly injured and Mukesh Rajput has been admitted… pic.twitter.com/EGf8JjqPL9
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल गांधी ने शारीरिक हिंसा का सहारा लिया: किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'कांग्रेस और उनके अन्य सांसद उस विशेष स्थान पर खड़े रहे और पूरे सत्र के दौरान वे तख्तियां दिखाते रहे और नारे लगाते रहे. आज पहली बार एनडीए के सांसद 1951 के बाद से कांग्रेस पार्टी द्वारा अंबेडकर के अपमान के खिलाफ विरोध करने वहां गए थे. पहली बार एनडीए के सांसद विरोध करने वहां गए थे. जब एनडीए के सांसद मकर द्वार, मुख्य द्वार पर विरोध कर रहे थे, तब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद आए और भाजपा के दो सांसदों पर हमला किया.'
रिजिजू ने कहा,'उन्हें धक्का दिया और अन्य सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की की. भाजपा के दो सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर आप इस तरह की शारीरिक हिंसा का सहारा लेंगे, अगर अन्य सांसद भी शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगेंगे, तो क्या होगा? हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं.'
-
#WATCH | Union Minister Kiren Rijiju says, "Makar Dwar is the main entry gate of the Members of Parliament to both Lok Sabha and Rajya Sabha. The Congress and their other MPs kept on standing in that particular location and they have been showing placards and sloganeering for the… pic.twitter.com/gwvFmGGm2M
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सांसद को चोट लगने के मामले में अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे: अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'दो नेता घायल हुए हैं. 4-5 अन्य सांसदों ने इस बारे में शिकायत की है. सभी सांसदों को विरोध करने का अधिकार है. उन्होंने (राहुल गांधी) शारीरिक हिंसा की और वे सारंगी जी की हालत देखने भी नहीं गए. उन्होंने (कांग्रेस ने) हमेशा बीआर अंबेडकर के साथ अन्याय किया है. उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया है. हम अस्पताल से रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे.'
-
#WATCH | Union Law Minister Arjun Ram Meghwal says, "Two leaders are injured. 4-5 other MPs have complained about this...All the Ps have the right to protest. He (Rahul Gandhi) did physical violence and he did not even go to see the condition of Sarangi ji...They (Congress) have… pic.twitter.com/AhhhqOQT5B
— ANI (@ANI) December 19, 2024
नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया: अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया. नेहरू ने खुद अंबेडकर के खिलाफ साजिश रची, ताकि वे चुनाव हार जाएं और राजनीति छोड़ने पर मजबूर हो जाएं. कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. जो गांधी परिवार उन्हें प्रताड़ित करता था और नजरअंदाज करता था, आज जब संसद सत्र में देश के सामने उनकी पोल खुल गई है, तो वे बाबा साहब की तस्वीर लेकर घूमने को मजबूर हैं.'
-
#WATCH | Delhi | BJP MP Anurag Thakur says, "Nehru-Gandhi family always disrespected Ambedkar. Nehru himself conspired against Ambedkar to make him lose elections and forced him to quit politics. Three generations of Congress did not give Babasaheb Bharat Ratna…. The Gandhi… pic.twitter.com/MlEurvOS2E
— ANI (@ANI) December 19, 2024
भाजपा सांसद रोकने की कोशिश कर रहे थे: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए यह हुआ. हां, ऐसा हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया. लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते. यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं.'
-
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "This might be on your camera. I was trying to go inside through the Parliament entrance, BJP MPs were trying to stop me, push me and threaten me. So this happened...Yes, this has happened (Mallikarjun Kharge being pushed). But we do not… https://t.co/q1RSr2BWqu pic.twitter.com/ZKDWbIY6D6
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीजेपी सांसद को चोट लगी
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गये जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गये.'
-
VIDEO | BJP MP Pratap Sarangi reportedly sustains injury during INDIA bloc's protest inside Parliament premises.#ParliamentWinterSession2024
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/koaphQ9nqz
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
-
Lok Sabha adjourned till 2 pm today after the House paid obituary to former MP E.V.K.S. Elangovan.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.
अमित शाह ने बड़ी गलती की: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'यह वह मेल है जो 'एक्स' ने हमें, कांग्रेस नेताओं , जयराम रमेश, मुझे और अन्य को लिखा है. मेल में उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें लिखा है कि अमित शाह का वीडियो हटा दिया जाए क्योंकि यह भारत के कानून का उल्लंघन करता है. भारत के किस कानून का उल्लंघन किया जा रहा है?
ट्विटर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करते हैं, बल्कि वे पारदर्शिता के तहत हमें इस बारे में सूचित करना चाहते थे. अमित शाह किससे डरे हुए हैं? वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं? किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है? अमित शाह ने ऐसी गलती की है जिसे माफ नहीं किया जा सकता है. उन्हें दंडित किया जाना चाहिए, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. बीजेपी हैंडल से कल रात 10.45 बजे एक फोटो ट्वीट की गई. बाबासाहेब को लेकर कल हमारे विरोध प्रदर्शन की फोटो को एडिट किया गया और जॉर्ज सोरोस की फोटो को उभारा गया. क्या आपके लिए बाबासाहेब की फोटो को एडिट करना इतना आसान है? आपकी यह मानसिकता दिखाती है कि आपको संविधान से समस्या है.'
-
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate says, "This is the mail that 'X' has written to us, to Congress leaders - INC, Jairam Ramesh, me and others. In the mail, they say that the Ministry of Home Affairs & Information and Broadcasting Ministry have written to them that the… pic.twitter.com/EAInSNyMmK
— ANI (@ANI) December 19, 2024
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध मार्च निकाला. वे मकर द्वार तक मार्च करेंगे. वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं.
-
#WATCH | Delhi | INDIA bloc holds protest march at Babasaheb Ambedkar statue in the Parliament complex
— ANI (@ANI) December 19, 2024
They will march to Makar Dwar, demanding an apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/nFnaNVgFY1
गौरव गोगोई ने कहा, अंबेडकर का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'अमित शाह कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने के लिए तैयार थे, लेकिन माफी मांगने के लिए तैयार नहीं थे. यह उनके अहंकार और घमंड को दर्शाता है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.'
-
#WATCH | Delhi | Congress MP Gaurav Gogoi says, “Amit Shah was even ready to resign during his press conference yesterday, but wasn’t ready to apologise. This shows his arrogance and pride. No one will tolerate Baba Saheb Ambedkar’s disrespect…” pic.twitter.com/ggVDlrIviA
— ANI (@ANI) December 19, 2024
भाजपा सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया
भाजपा सांसदों ने संसद में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसदों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है.
-
#WATCH | Delhi: BJP MPs protest in Parliament, alleging insult of Babasaheb Ambedkar by Congress party. pic.twitter.com/HRF2UFfucd
— ANI (@ANI) December 19, 2024
प्रियंका गांधी ने अमित शाह पर हमला बोला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) बाबासाहेब का अपमान किया है. यह एक ऐसी मानसिकता है जो बाबासाहेब की प्रतिमा को तोड़ती है. उन पर कौन भरोसा करेगा?
-
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "The manner in which he (HM Amit Shah) has insulted Babasaheb...This is a mindset that vandalises the statue of Babasaheb. Who will trust them? They say that they do not want to end reservation, that they do not want to change the… pic.twitter.com/PjAhdOas9R
— ANI (@ANI) December 19, 2024
लोकसभा नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे
राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग को लेकर आज कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे. इंडिया ब्लॉक के नेता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से विरोध शुरू करेंगे और मकर द्वार तक मार्च करेंगे.
-
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Parliament.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
INDIA bloc to protest march Babasaheb Ambedkar statue today and march to Makar Dwar, demanding apology and resignation of Union Home Minister Amit Shah over his remarks on Babasaheb Ambedkar in Rajya Sabha. pic.twitter.com/EunpCIUJzF