हैदराबाद: पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 द रूल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने कोरोनाकाल के बाद रिलीज हुई फिल्मों को कमाई में पीछे छोड़ दिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 अभी भी टॉप पर विराजमान है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सभी फिल्मों को पानी पिला दिया है. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं.
पुष्पा 2 की 14वें दिन की कमाई
बता दें, पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और फिल्म जल्द ही भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने जा रही है. यह तय है कि पुष्पा 2 आज अपने 15वें दिन की कमाई से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये छापने में कामयाब रहेगी. वहीं, पुष्पा 2 की 14वें दिन की कमाई की बात करें तो एक बार फिर पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है. सैकनिल्क के अनुसार, 14वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में 10.92 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 ने 14वें दिन भारत में 20.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 973.65 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें, पुष्पा 2 ऑस्ट्रेलिया में साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने ऑस्ट्रेलिया में 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है.
पुष्पा 2 बनेगी भारत की सबसे कमाऊ फिल्म
बता दें, पुष्पा 2 ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस बल्कि वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनने जा रही है. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 14 दिनों में 1500 करोड़ रुपये तकरीबन कमाई कर ली है और फिल्म के पास अभी एक और फ्री हफ्ता बचा है, जिसमें पुष्पा 2 अपनी कमाई में रफ्तार लाएगी. बता दें, दंगल (2000 करोड़ रुपये से ज्यादा) और बाहुबली 2 (1800 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रिकॉर्ड तोड़ पुष्पा 2 भारत की सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है.