ETV Bharat / state

लालू ने कहा- 'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर' - लालू ने ट्वीट कर कहा

बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सतर्क बिहारी कोरोना से लेगा टक्कर, दुमदबाकर भागेगा कोरोना'.

लालू
लालू
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 5:09 PM IST

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर खासा बल दिया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए एक कविता ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सतर्क बिहारी कोरोना से लेगा टक्कर, दुमदबाकर भागेगा कोरोना'.

  • बैठे बैठे
    घर के अंदर
    बनो जादूगर
    मारो मंत्र
    खोजो तंत्र
    यही है यंत्र
    सबसे पवित्र
    लगा सवर्त्र
    अपनी मौत
    मरेगा कोरोना
    बात हमारी
    रख लो लिख कर

    आप सबों से प्रार्थना है अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें।

    सतर्क बिहारी लेगा टक्कर
    कोरोना भागेगा दुम दबाकर।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू प्रसाद की कविता-

बैठे बैठे, घर के अंदर

बनो जादूगर, मारो मंत्र

खोजो तंत्र, यही है यंत्र

सबसे पवित्र, लगा सवर्त्र

अपनी मौत, मरेगा कोरोना

बात हमारी, रख लो लिख कर

आप सबों से प्रार्थना है अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें.

'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर'

65 हुई मरीजों की संख्या
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. लगभग 24 घंटे तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिलने के बाद सोमवार की दोपहर बेगूसराय के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट आने के बाद बेगूसराय के एक शख्स में कोरोना वायरस पाया गया है. इस नए मरीज के मिलने के साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 65 हो गई है. वहीं, बेगूसराय में यह आंकड़ा 8 जा पहुंचा है, जबकि इस वायरस के कारण से एक की मौत भी हो चुकी है.

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर खासा बल दिया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू यादव ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए एक कविता ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सतर्क बिहारी कोरोना से लेगा टक्कर, दुमदबाकर भागेगा कोरोना'.

  • बैठे बैठे
    घर के अंदर
    बनो जादूगर
    मारो मंत्र
    खोजो तंत्र
    यही है यंत्र
    सबसे पवित्र
    लगा सवर्त्र
    अपनी मौत
    मरेगा कोरोना
    बात हमारी
    रख लो लिख कर

    आप सबों से प्रार्थना है अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें।

    सतर्क बिहारी लेगा टक्कर
    कोरोना भागेगा दुम दबाकर।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू प्रसाद की कविता-

बैठे बैठे, घर के अंदर

बनो जादूगर, मारो मंत्र

खोजो तंत्र, यही है यंत्र

सबसे पवित्र, लगा सवर्त्र

अपनी मौत, मरेगा कोरोना

बात हमारी, रख लो लिख कर

आप सबों से प्रार्थना है अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें.

'सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर'

65 हुई मरीजों की संख्या
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. लगभग 24 घंटे तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिलने के बाद सोमवार की दोपहर बेगूसराय के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट आने के बाद बेगूसराय के एक शख्स में कोरोना वायरस पाया गया है. इस नए मरीज के मिलने के साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 65 हो गई है. वहीं, बेगूसराय में यह आंकड़ा 8 जा पहुंचा है, जबकि इस वायरस के कारण से एक की मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.