ETV Bharat / state

Patna News: गंगा नदी में अवैध बालू लदी नाव डूबी, 17 मजदूरों ने तैरकर बचाई जान - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में गंगा नदी में अवैध बालू लदी नाव डूबने का मामला सामने आ रहा है. जिसमें एक मजदूर लापता हो गया है. एसडीआरएफ लापता मजदूर को खोजने में जुट गई है. घटना पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गंगा नदी की है. नाव पर सवार 17 मजदूर तैरकर अपनी जान बचाकर गंगा किनारे पहुंचे.पढ़ें पूरी खबर..

गंगा नदी में नाव डूबा
गंगा नदी में नाव डूबा
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:45 PM IST

पटना: राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गंगा नदी में (Illegal sand laden boat drowned in Patna Ganga) बालू लदी नाव डूबने से एक मजदूर लापता हो गया है. नाव पर बालू लदा था और असंतुलित होकर नाव गंगा में डूब गई. नाव पर सवार 18 मजदूर सवार थे. जिनमें 17 मजदूरो ने तैर कर खुद की जान बचा ली. बाकी लापता एक मजदूर की खोज SDRF की टीम कर रही है. लापता मजदूर की पहचान गंगहरा के फुटनी बाजार नोनिया टोली के दीनानाथ महतो के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो की रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : नाव हादसे में वैशाली जिले का भी मजदूर डूबा, तलाश में जुटी एनडीआरएफ

17 मजदूर तैरकर बचाई जान: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगहरा हनुमान मंदिर के पास तेज धारा में नाव असंतुलित होकर नाव गंगा में डूबने लगा तो नाव पर सवार मदजूर नदी में गिर गए. एक मजदूर नदी के तेज धारा में बहकर लापता हो गये. नाव पर सवार 17 मजदूर तैरकर अपनी जान बचाकर गंगा किनारे पहुंचे. नाव पर सवार सभी गंगहरा के फुटनी बाजार के निवासी बताये जा रहे है. नाव डूबने की सूचना पर गांव वालों घाट पर भीड़ लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि नाव डूबने से एक मजदूर लापता है और बाकी सभी तैरकर बाहर निकाल गए है.

सोमवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा: सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम लापता मजदूर को खोजबीन में जुट गई, परंतु देर शाम तक पता नहीं चला. सोमवार को सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. बताया जाता है कि गंगा से अवैध बालू नाव पर लदे कर दीघा बेचने जा रहे थे. इसी दौरान गंगहरा के पास हनुमान मंदिर के पास नाव असंतुलित होकर डूब गई. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गंगहरा के फुटनी बाजार के लोगों नाव पर 20 लोगों सवार होकर उसपार जा रहे थे. इसी दौरान नाव गंगा में डूब गई.

प्रशासन से मुआवजे की मांग की: ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक पुलिस व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी नहीं आये है. एसडीआरएफ की टीम आई थी. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रंजीत यादव व पंसस आयुष राज ने लापता मजदूर के परिजनों से मुलकात कर सांत्वना दी है. डीएम, एसडीओ से लापता मजदूर को खोजने व मुआवजा देने की मांग की है.

"सुबह में गंगहरा में एक नाव डूबने से एक मजदूर लापता है. बाकी सभी तैरकर बाहर निकाल गए है. लापता मजदूर फुटनी बाजार निवासी पप्पू महतो है. मजदूर को एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुट गई है. नाव पर 18 मजदूर सवार थे" - अमृत राज बंधु-सीओ

पटना: राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गंगा नदी में (Illegal sand laden boat drowned in Patna Ganga) बालू लदी नाव डूबने से एक मजदूर लापता हो गया है. नाव पर बालू लदा था और असंतुलित होकर नाव गंगा में डूब गई. नाव पर सवार 18 मजदूर सवार थे. जिनमें 17 मजदूरो ने तैर कर खुद की जान बचा ली. बाकी लापता एक मजदूर की खोज SDRF की टीम कर रही है. लापता मजदूर की पहचान गंगहरा के फुटनी बाजार नोनिया टोली के दीनानाथ महतो के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू महतो की रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : नाव हादसे में वैशाली जिले का भी मजदूर डूबा, तलाश में जुटी एनडीआरएफ

17 मजदूर तैरकर बचाई जान: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगहरा हनुमान मंदिर के पास तेज धारा में नाव असंतुलित होकर नाव गंगा में डूबने लगा तो नाव पर सवार मदजूर नदी में गिर गए. एक मजदूर नदी के तेज धारा में बहकर लापता हो गये. नाव पर सवार 17 मजदूर तैरकर अपनी जान बचाकर गंगा किनारे पहुंचे. नाव पर सवार सभी गंगहरा के फुटनी बाजार के निवासी बताये जा रहे है. नाव डूबने की सूचना पर गांव वालों घाट पर भीड़ लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि नाव डूबने से एक मजदूर लापता है और बाकी सभी तैरकर बाहर निकाल गए है.

सोमवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा: सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम लापता मजदूर को खोजबीन में जुट गई, परंतु देर शाम तक पता नहीं चला. सोमवार को सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. बताया जाता है कि गंगा से अवैध बालू नाव पर लदे कर दीघा बेचने जा रहे थे. इसी दौरान गंगहरा के पास हनुमान मंदिर के पास नाव असंतुलित होकर डूब गई. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गंगहरा के फुटनी बाजार के लोगों नाव पर 20 लोगों सवार होकर उसपार जा रहे थे. इसी दौरान नाव गंगा में डूब गई.

प्रशासन से मुआवजे की मांग की: ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक पुलिस व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी नहीं आये है. एसडीआरएफ की टीम आई थी. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रंजीत यादव व पंसस आयुष राज ने लापता मजदूर के परिजनों से मुलकात कर सांत्वना दी है. डीएम, एसडीओ से लापता मजदूर को खोजने व मुआवजा देने की मांग की है.

"सुबह में गंगहरा में एक नाव डूबने से एक मजदूर लापता है. बाकी सभी तैरकर बाहर निकाल गए है. लापता मजदूर फुटनी बाजार निवासी पप्पू महतो है. मजदूर को एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुट गई है. नाव पर 18 मजदूर सवार थे" - अमृत राज बंधु-सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.