पटना: कोरोना मुक्त देश की कामना के साथ आज दर्जनों समाजसेवियों ने मां पटनेश्वरी शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. बाबा विवेक द्विवेदी की अगुआई में सामूहिक हवन किया गया. जहां सभी श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष पूजा अर्चना कर इस महामारी से निजात दिलाने की कामना की.
शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में मां पटनेश्वरी के समक्ष कोरोना वायरस के अंत के लिए कई समाजसेवियों ने सामूहिक हवन का आयोजन किया. सभी भक्तजनों ने मां पटनेश्वरी से कोरोना वायरस से निजात दिलाकर भयमुक्त समाज बन सके, इसकी कामना की. इस दौरान पुजारी ने कहा कि भारत आस्था एवं देवी-देवताओं का देश है. जहां दवा काम नहीं करता, वहां आस्था काम करती है. मां हम सभी भक्तों पर आप की कृपा बनी रहे, इस रोग से मुक्त करें, ताकि सभी लोग सामान्य जीवन यापन करें.
33 करोड़ देवी-देवताओं वाला देश भारत- पुजारी
पुजारी ने कहा कि भारत में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. हमारा देश आस्था एवं विश्वास की प्रतिमूर्त है, जहां पूजा और मंत्र से ही कई रोग समाप्त हो जाते हैं. इसी विश्वास के साथ छोटी पटनदेवी मन्दिर में मां पटनेश्वरी के समक्ष हवन कई वैदिक मन्त्रो के साथ किया गया. जहां दर्जनों समाजसेवियों ने आस्था और विश्वास के साथ मां से कोरोना मुक्त देश की कामना किया. श्रद्धालुओ ने कहा कि माता के आशीर्वाद से हम सबको विश्वास है कि बहुत जल्द देश कोरोना मुक्त हो जाएगा.