पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन को लेकर विंटर शेड्यूल (Winter schedule of planes at Patna airport) जारी कर दिया गया है. यह शेड्यूल 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा और इस बार 37 जोड़ी विमान ही पटना एयरपोर्ट से ऑपरेट किए जाएंगे. मौसम का मिजाज देखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस तरह का निर्णय लिया है. इससे पहले 52 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना एयरपोर्ट से किया जा रहा था लेकिन 15 जोड़ी विमान को फिलहाल 31 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है.
पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, कस्टम विभाग ने डेढ़ किलो सोना के साथ 3 तस्कर को दबोचा
क्या है विमान का शेड्यूल: पटना से चंडीगढ़ और जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू की गई है. जबकि भुवनेश्वर, अमृतसर और सूरत के लिए फ्लाइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. रांची के लिए अब एक जोड़ी फ्लाइट ही पटना एयरपोर्ट से परिचालित की जाएगी. अभी भी पटना एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा 21 जोड़ी विमान इंडिगो का ही परिचालित किया जाएगा, जो विभिन्न शहरों को जाएगा. नए शेड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली फ्लाइट सुबह 9:05 पर जाएगी जबकि रात में दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट 9:30 तक ही उपलब्ध रहेगी. वैसे पटना एयरपोर्ट पर विमान का ऑपरेशन सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और रात 9:30 बजे बंद हो जाएगा.
कई विमान हुए रद्द: पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के पटना अमृतसर और पटना सूरत की फ्लाइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इंडिगो ने पटना से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट को अभी के लिए बंद किया है. कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट पर जो विंटर शेड्यूल जारी किया गया है वह मौसम के मिजाज को देखकर किया गया है. ऐसा हर साल किया जाता रहा है. इस बार भी कोहरे की वजह से विमानों में देरी जारी है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले ही इसको लेकर सतर्कता बरती है.
पढ़ें-पटना एयरपोर्ट से परिचालन का नया शेड्यूल जारी, रात सवा 10 बजे तक उड़ान भर सकेगा विमान