पटना: बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा पर एक बार फिर से तंज कसा है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए सदैव समर्पित है.
"हमारी सरकार बिहार का हमेशा विकास सोचती है लेकिन तेजस्वी यादव विनाश करने पर आतुर हैं. उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. वो सिर्फ अपने विकास के बारे में सोचते हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष सिक्के के दो पहलू हैं. सरकार जो काम कर रही है. तेजस्वी यादव को अपने यात्रा में बिहार के लोगों को उससे अवगत करवाना चाहिए. लेकिन सरकार की जो खामियां है. उसे भी उजागर करना चाहिए."- रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार
बिहार में है बेहतर लॉ एण्ड ऑर्डर
इसके अलावा रेणु देवी ने कहा कि बिहार में अभी के समय में काफी बढ़िया लॉ एण्ड ऑर्डर है. हालांकि और बेहतर हो सकता है. इसके लिए हमारे सभी अधिकारी लगे हुए हैं. वहीं, उन्होंने आरजेडी के कार्यकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले के समय में महिलाएं रात के 12 बजे घर से बाहर नहीं निकल सकती थी लेकिन अभी के समय में घरों से बाहर निकलते हैं. जनता ने हमें काम करने के लिए जनादेश दिया है हम कार्य कर रहे हैं.