पटनाः पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. इसके तहत बिहार में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शनिवार के दिन 80,185 लोगों को फर्स्ट और सेकंड डोज का वैक्सीनेशन हुआ. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 38 नए मामले सामने आए. इसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 17 नए मामले मिले.
10,93,591 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज
बिहार में शनिवार को 61,902 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा. वहीं 18,283 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा. 45 से 60 वर्ष के बीच के 6,507 कोमोरबिड लोगों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगा और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 50,251 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. प्रदेश में अब तक 10,93,591 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है और 3,01,628 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है.
ये भी पढ़ेः नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार
अब तक हुई 1550 लोगों की मौत
राज्य में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 332 है. वहीं बिहार का रिकवरी प्रतिशत 99.28 प्रतिशत है. अब तक 2,61,092 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 32, 948 सैंपल की जांच हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 1550 लोग जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है.