पटना: सूबे के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने छठे दौर के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया (Sixth Phase Of Teacher Recruitment) को लेकर कॉउन्सलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया है. वैसे नियोजन ईकाई, जहां एक बार भी काउंसलिंग का आयोजन नहीं हो सका है, वहां विभाग फिर से काउंसलिंग कराने जा रहा है. शिक्षा विभाग ने अधिसूचना में कहा है कि ऐसे नियोजन ईकाई 18 जून तक जिले के एनआईसी पर मेधा सूची का प्रकाशन करेंगे.
यह भी पढ़ें: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, पटना में अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन रहा जारी
25 जून तक मेधा सूची का प्रकाशन: उक्त मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त कर और उसका निराकरण करते हुए 25 जून तक फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन अनिवार्य है. काउंसलिंग प्रक्रिया प्रखंड नियोजन इकाई में वर्ग 6 से 8 के शिक्षक के लिए एक जुलाई से, वर्ग एक से पांच तक के लिए 2 जुलाई को जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. वहीं पंचायत नियोजन इकाई के लिए चार जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. काउंसलिंग के उपरांत चयनित अभ्यर्थी की सूची जिला के संबंधित एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
18 से 22 जुलाई तक नियुक्ति पत्र: सफल अभ्यर्थी के टेट सर्टिफिकेट की जांच करके 18 से 22 जुलाई तक नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने अपने अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि अगर नियोजन इकाई इस बार भी आदेश की अवेहलना करते है तो उनको विभागीय कारवाई के तैयार रहना होगा. इस अधिसूचना पर बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ के सदस्य व अभ्यर्थी वरुण कुमार ने कहा की इस अधिसूचना से थोड़ी निराशा भी है.
उन्होंने कहा कि संघ को ये उम्मीद थी कि शिक्षा विभाग नवसृजित नगर इकाई में भी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में हमारे पास अब कुछ बचा नहीं है. हम में से ज्यादातर शिक्षक अभ्यर्थियों का आवेदन ऐसे ही नियोजन इकाई में है, जो अब पुनर्गठित होकर नगर बन गये है. शिक्षा विभाग से हमारी मांग है कि इन बातो पर भी विचार करते हुए जल्द फैसला लिया जाए.
यह भी पढ़ें: 7वें चरण के नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- 'नौकरी नहीं देना है तो जहर ही दे दो..'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP