पटना(मसौढ़ी): जिले में लॉकडाउन और टीकाकरण अभियान का असर दिख रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल में बुधवार को कोविड जांच में महज 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. नए मरीज सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 960 हो गई.
ये भी पढ़ेंः किशनगंज: घूमोगे बिना मास्क तो चलना पड़ेगा मेढक चाल
सोमवार को 418 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिनकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ये अस्पताल में या अपने-अपने घरों पर इलाज करा रहे हैं. यहां फिलहाल 516 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है. साथ ही टीकाकरण अभियान पर भी बल दिया जा रहा है. अभी तक यहां 22 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.