पटना : पटना से गंगाजल को राजगीर, गया, बोधगया और नवादा ले जाने की योजना का मुख्यमंत्री 27 नवंबर को (Chief Minister will inaugurate on November 27 in Rajgir) राजगीर में उद्घाटन करेंगे. देश में अपनी तरह की पहली योजना है. बाढ़ के समय गंगा के पानी को साफ कर घर घर पहुंचाया जाएगा. राजगीर के बाद 28 नवंबर को मुख्यमंत्री गया और बोधगया में इसका उद्घाटन होगा.
ये भी पढ़ें : नालंदा, गया और नवादा पाइप से पहुंचेगा गंगाजल, CM नीतीश ने की योजना की शुरुआत
3 साल से भी कम समय में हो रहा उद्घाटन : जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि गया में 2019 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसी बैठक में गंगा जल योजना पर मुहर लगी थी. 3 साल से भी कम समय में हम लोग इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. अभी राजगीर गया और बोधगया में हम लोग पानी पहुंचाने जा रहे हैं. नवादा में भी काम चल रहा है वहां भी पानी पहुंचाएंगे.
बाढ़ के पानी को साफ कर घर घर पहुंचाया जाएगा : जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बाढ़ के समय गंगा के पानी को साफ कर घर घर पहुंचाया जाएगा. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा बिहार ही नहीं देश में अपनी तरह की यह पहली योजना है. जिसमें 4 महीने बाढ़ के समय गंगाजल को स्टोरेज किया जाएगा. उसकी सफाई कर लोगों को पानी पहुंचाई जाएगी. संजय झा ने कहा कि उन्हीं इलाकों में पानी पहुंचाया जा रहा है जहां गर्मी के समय जलस्तर काफी नीचे चला जाता था और पानी टैंकर से पहुंचाना पड़ता था. अब सालों भर उन्हें पानी मिलेगा.
ये भी पढ़ें : पटना: गंगाजल उद्वह योजना में काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत
गंगाजल को पाइप के माध्यम से पहुंचाया जाएगा : जल संसाधन मंत्री ने बताया कि पटना के मोकामा के नजदीक से गंगाजल को पाइप के माध्यम से राजगीर, गया, बोधगया और नवादा ले जाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसकी समीक्षा करते रहे हैं. वे स्थल पर जाकर भी कई बार योजना की प्रगति की समीक्षा की है. अब योजना पूरा हो चुका है. बिहार के 3 जिले राजगीर, गया और बोधगया के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी. अगले साल नवादा के लोगों को भी गंगाजल मिलने लगेगा.