पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में चल रहे एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में अब अपना नया प्रशिक्षण भवन के अलावा कई सुविधाएं रहित नया कार्यालय बनने जा रहा है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से लगभग 250 करोड़ का प्रोजेक्ट का कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर शनिवार की देर शाम विभाग के तमाम आला अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के अलावा दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, दानापुर एएसपी अभिनव धीमन के अलाव जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः Patna News: सीएम ने सीनियर IAS को दिया तोहफा, 80 करोड़ की लागत से बने आवास का किया उद्घाटन
बिहटा में होगा भवन का निर्माणः बता दे कि बिहटा प्रखंड के दिलावरपुर गांव स्थित एसडीआरएफ परिसर में भवनों के कमी के कारण जवानों को काफी परेशानी हो रही थी. अस्थाई रूप से विभाग परिसर में चल रहा था, जिसको लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तहत अब मुख्यालय का अपना भवन होगा. इसके अलावा कई अन्य कार्यालय का भी निर्माण किया जाएगा. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहटा में पिछले कई सालों से एसडीआरएफ का मुख्यालय अस्थाई रूप से चल रहा था, जिससे काफी कुछ कमियां हो रही थी. इसी देखते हुए विभाग के तरफ से अब एसडीआरएफ परिसर में अपना भवन होगा इसके अलावा कई अन्य विभाग भी इस परिसर में बनाए जाएंगे.
"रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भवन का शिलान्यास करेगे. इसी को लेकर तमाम स्थलों का निरीक्षण किया गया है. लगभग 250 करोड़ का प्रोजेक्ट एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में बनने जा रहा है, जिससे अब हमारे जवानों को तमाम सुविधाएं एक परिसर में मिलेगी. डेढ़ साल के अंदर यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा और तमाम जवानों को प्रशिक्षण बेहतर तरीके से दिया जाएगा." -संजय अग्रवाल, सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार।