पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होने वाला है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में उन्होंने नीतीश कुमार पर 15 सालों में जनता को ठगने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि 10 नवंबर के बाद बीजेपी और लोजपा की सरकार बनेगी.
'7 निश्चय पार्ट 2 में होगा और घोटाला'
लोजपा अध्यक्ष चिराग ने कहा कि मुंगेर घटना को लेकर नीतीश कुमार ने चुपी साध रखी है. सात निश्चय अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है अब नीतीश कुमार के 7 निश्चय पार्ट 2 में और घोटाला होगा. नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को सिर्फ ठगने काम किया है.
जेडीयू के नेता और कार्यकता बीजेपी को हराने में लगे हुए है. यह भागलपुर से स्पष्ट हो गया है. जेडीयू सांसद बीजेपी के खिलाफ काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार कुर्सी के लिए किसी हद तक गिर सकते है. वे प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हुए हैं.- चिराग पासवान, लोजपा अध्यक्ष
'नीतीश कुमार को भेजेंगे जेल'
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार 10 नंवबर के बाद फिर से महागठबंधन के साथ जा सकते है इसमें कोई संदेह नहीं है. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का सपना फिर से देखना शुरू कर दिया है. हमारी सरकार बनेगी तो 7 निश्चय की जांच करवाकर नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे.
मुंगेर हादसे पर पूछे सवाल
लोजपा अध्यक्ष ने मुंगेर हादसे पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए कि किसके कहने पर एसपी ने गोली चलवा दी. उन्होंने कहा कि जेडीयू को बताना चाहिए कि उनका रोड मैप क्या है? रोजगार, पलायन और बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार के पास कोई रोड मैप नहीं है. पिछले 5 सालों में बिहार में कोई काम नहीं हुआ है. नीतीश कुमार अपनी एक उपलब्धि बता दें.
'किए जा रहे निजी हमले'
चिराग ने कहा कि जब फिल्म इंडस्ट्री में काम करता था तब बिहारी कह कर मुझे अपमानित किया जाता था. सत्ता की मोह की वजह से नीतीश कुमार कुर्सी खाली नहीं कर रहे हैं. मेरे पिता के देहांत का अभी 1 महीना भी नहीं हुआ और मुख्यमंत्री मुझ पर निजी हमले कर रहे हैं.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने नीतीश कुमार की चुनावी रैलियों में रामविलास पासवान को याद करने पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही रामविलास पासवान के तबीयत के बारे में जानकारी नहीं लेने को लेकर भी निशाना साधा है. बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं.