सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में हवसी युवक ने रिश्ते की नाबालिग बहन से कथित रूप से दुष्कर्म किया. मोबाइल फोन का लालच देकर उसे हवस का शिकार बनाया. समाज और रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना को अंजाम देने वाला युवक ने नाबालिग बच्ची को डरा धमका कर इस घिनौनी हरकत की जानकारी किसी से नहीं देने की धमकी भी दी. बच्ची को जान से मारने की चेतावनी दी.
कैसे सामने आया मामलाः दर्द से कराह रही बच्ची ने अपने संबंधी को इस बात की सूचना दी. इसके बाद गांव में लोक लाज छुपाने के लिए पंचायत भी की गयी. लेकिन इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. दो दिन बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची से पूछताछ की. शुक्रवार को पुलिस आरोपी के घर पहुंची. लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार है.
फुआ के घर रहती हैः मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के जन्म के दो महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था. इसलिए वो अपनी फुआ के पास ही रहती है. बच्ची की उम्र करीब आठ वर्ष बताया जा रही है. आरोपी युवक उसके फूफा का भतीजा है. उसकी उम्र करीब 19-20 वर्ष है. पीड़िता के पिता दूसरी शादी कर सहरसा में रहते हैं. पीड़िता की बड़ी बहन ननिहाल में रहती है.
"नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. पीड़िता की फुआ की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- विपिन कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः पटना में 100 रुपये का लालच देकर बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस की छापेमारी से पहले आरोपी फरार