पटना: राजधानी के ही एक फरियादी ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बताया कि आदेश के बावजूद आजतक चितकोहरा के कब्रिस्तान की घेराबंदी (Case Of Siege Of Cemetery In Janta Darbar) नहीं की गई है. यह सुनते ही सीएम ने कहा कि कब्रिस्तान की घेरा बंदी क्यों नहीं हुई है. हम तो आदेश दिए हैं घेराबंदी करने का. उसके बाद सीएम ने पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) को फोन करके खूब फटकारा.
सीएम ने डीएम को फटकारा: सीएम नीतीश ने फरियादी की पूरी बात भी नहीं सुनी और तुरंत पटना के डीएम को फोन किया. उन्होंने कहा कि क्या बात है कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं हुई है. हम तो कब से कह रहे हैं. देख लीजिए इसको तुरंत.
जनता दरबार का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी जनता दरबार में मौजूद हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के मामले बढ़ने लगे हैं, तो इसको लेकर जनता दरबार में और भी एहतियात बरता जा रहा है. ऐसे भी पहले से ही सीमित संख्या में लोगों को कोरोना की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही जिला प्रशासन के माध्यम से जनता दरबार लाया जाता है.
मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में होती है सुनवाईः मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार में मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतों सुन रहे हैं. पहले से जनता दरबार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की और इस बार भी बुलाया गया है. चयनित आवेदकों को जिला प्रशासन के माध्यम से ही जनता दरबार में लाया जाता है. जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट समाधान करने की कोशिश करते हैं.
पढ़ें: CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए