ETV Bharat / state

Bihar politics: 'उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे BJP की भाषा' - शक्ति सिंह यादव - ईटीवी भारत न्यूज

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर जेडीयू में घमासान मचा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav) ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर कहा है कि वो बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. वो जिस तरह की बात जनता दल यूनाइटेड में रहकर कर रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. पढे़ं पूरी खबर...

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:20 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मचा है घमासान

पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (President Upendra Kushwaha) के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड के नेता सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं. कहीं न कहीं जिस तरह की भाषा उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे हैं, वो बीजेपी की भाषा है. उपेंद्र कुशवाहा जो चाह रहे हैं, जनता दल यूनाइटेड बिखर जाएगी तो कभी ऐसा नहीं होगा. जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से एकजुट है. साथ ही महागठबंधन को लेकर भी जो बोल रहे हैं, वह कहीं से भी सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उमेश कुशवाहा का चैलेंज- ' किसी वार्ड का चुनाव जीतकर दिखाएं उपेन्द्र कुशवाहा'

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मचा है घमासान : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से अलग करने के लिए महागठबंधन बिहार में बना था. और इसका उद्देश्य है, सिर्फ और सिर्फ बिहार का विकास करना. बिहार की जनता का भला करना और अंतिम पंक्ति में जो खड़े लोग हैं, उनको आगे लाना. इसी एजेंडा पर महागठबंधन की सरकार चल रही है. महागठबंधन सरकार में सर्वमान्य नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार हैं. उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह की बात जनता दल यूनाइटेड में रह कर कर रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है.

'मुझे लगता है कि जनता दल यूनाइटेड में उमेश कुशवाहा जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष हैं. इससे पार्टी में उनका वर्चस्व बढ़ा है. कहीं ना कहीं उपेंद्र कुशवाहा को इससे दिक्कत हो रही है और यही कारण है कि वो तरह-तरह की बात कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं का बैठक बुलाने की बात कर रहे हैं. लेकिन हमें नहीं लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में जदयू का कोई भी कार्यकर्ता शामिल होगा. आज जो वह प्रयास कर रहे हैं, निश्चित तौर पर उसमें भी वो और असफल होंगे.' - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

'उपेंद्र कुशवाहा जो हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं, वो सही कह रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. कहीं न कहीं उसमें सबकुछ साफ हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कुशवाहा को लेकर कह रहे हैं, उन बातों का तो जवाब कुशवाहा शुरू से देते रहे हैं और कुशवाहा जी ने पहले कह दिया था कि उन्हें झुनझुना थमा दिया गया है. जनता दल यूनाइटेड पहले से ज्यादा कमजोर हुई है. अगर यह बात उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं तो इसमें सौ फीसदी सच्चाई है.' - प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रवक्ता ने JDU और RJD पर साधा निशाना : बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने आगे कहा कि जिस तरह का हालात बिहार में बना हुआ है, वह सही नहीं है. अब जनता दल यूनाइटेड, लालू यादव की पार्टी के साथ है, तो कार्यकर्ता भी किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं और उपेंद्र कुशवाहा जिन बातों की चर्चा कर रहे हैं, वो पूरी तरह से सच है. पार्टी जिस वोट के आधार को लेकर बनी थी, आज वही राष्ट्रीय जनता दल के साथ चली गई है. हमें लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा फिर से वैसे समाज के लोगों को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके उचित हक के लिए जनता दल यूनाइटेड पार्टी बनी हुई थी.

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मचा है घमासान

पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentary Board) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (President Upendra Kushwaha) के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड के नेता सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं. कहीं न कहीं जिस तरह की भाषा उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे हैं, वो बीजेपी की भाषा है. उपेंद्र कुशवाहा जो चाह रहे हैं, जनता दल यूनाइटेड बिखर जाएगी तो कभी ऐसा नहीं होगा. जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से एकजुट है. साथ ही महागठबंधन को लेकर भी जो बोल रहे हैं, वह कहीं से भी सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उमेश कुशवाहा का चैलेंज- ' किसी वार्ड का चुनाव जीतकर दिखाएं उपेन्द्र कुशवाहा'

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मचा है घमासान : उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गद्दी से अलग करने के लिए महागठबंधन बिहार में बना था. और इसका उद्देश्य है, सिर्फ और सिर्फ बिहार का विकास करना. बिहार की जनता का भला करना और अंतिम पंक्ति में जो खड़े लोग हैं, उनको आगे लाना. इसी एजेंडा पर महागठबंधन की सरकार चल रही है. महागठबंधन सरकार में सर्वमान्य नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार हैं. उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह की बात जनता दल यूनाइटेड में रह कर कर रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है.

'मुझे लगता है कि जनता दल यूनाइटेड में उमेश कुशवाहा जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष हैं. इससे पार्टी में उनका वर्चस्व बढ़ा है. कहीं ना कहीं उपेंद्र कुशवाहा को इससे दिक्कत हो रही है और यही कारण है कि वो तरह-तरह की बात कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं का बैठक बुलाने की बात कर रहे हैं. लेकिन हमें नहीं लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में जदयू का कोई भी कार्यकर्ता शामिल होगा. आज जो वह प्रयास कर रहे हैं, निश्चित तौर पर उसमें भी वो और असफल होंगे.' - शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

'उपेंद्र कुशवाहा जो हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं, वो सही कह रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. कहीं न कहीं उसमें सबकुछ साफ हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कुशवाहा को लेकर कह रहे हैं, उन बातों का तो जवाब कुशवाहा शुरू से देते रहे हैं और कुशवाहा जी ने पहले कह दिया था कि उन्हें झुनझुना थमा दिया गया है. जनता दल यूनाइटेड पहले से ज्यादा कमजोर हुई है. अगर यह बात उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं तो इसमें सौ फीसदी सच्चाई है.' - प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रवक्ता ने JDU और RJD पर साधा निशाना : बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने आगे कहा कि जिस तरह का हालात बिहार में बना हुआ है, वह सही नहीं है. अब जनता दल यूनाइटेड, लालू यादव की पार्टी के साथ है, तो कार्यकर्ता भी किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं और उपेंद्र कुशवाहा जिन बातों की चर्चा कर रहे हैं, वो पूरी तरह से सच है. पार्टी जिस वोट के आधार को लेकर बनी थी, आज वही राष्ट्रीय जनता दल के साथ चली गई है. हमें लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा फिर से वैसे समाज के लोगों को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके उचित हक के लिए जनता दल यूनाइटेड पार्टी बनी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.