ETV Bharat / state

Bihar Assembly : टेबल पर चढ़े संजय सिंह तो स्पीकर ने किया मार्शल आउट, कहा- 'लाठी गोली की सरकार..' - पटना न्यूज

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. गुरुवार को बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सदन में आज भी विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बाधित करने के कारण बीजेपी विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट कर दिया गया.

विधायक संजय सिंह मार्शल आउट
विधायक संजय सिंह मार्शल आउट
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 9:10 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कल गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के लोग वेल में पहुंचकर अध्यक्ष के सामने नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद बीजेपी विधायक संजय सिंह को जबरन सदन के बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

बीजेपी विधायक का सरकार पर आरोपः बाहर आए बीजेपी विधायक संजय सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनके साथ क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भी लाठी के बल पर सरकार चलाने की कोशिश हो रही है. मार्शल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. संजय सिंह ने मीडिया को बाताया कि वो लोग कल हुए लाठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौत का विरोध कर रहे थे. इसलिए बाहर कर दिया गया.

"हम लोग कल की घटना का विरोध कर रहे थे, सरकार के लोग विरोध करने भी नहीं देना चाहते हैं. मार्शल ने मुझे जबरन उठा कर बाहर किया. हमलोग तो सिर्फ विरोध कर रहे थे. अंदर मारा गया है. मुझे सिर पर चोट आई है. मुझे इस तरह बाहर कर दिया गया. ये सराकर विपक्ष के बोलने और विरोध करने का अधिकार भी छीन रही है."- संजय सिंह, बीजेपी विधायक

रिपोर्टर टेबल पर चढ़े विधायक संजय सिंह: दरअसल, आज मॉनसून सत्र के अंतिम दिन जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता कल की घटना को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे. इसी बीच लालगंज के बीजेपी विधायक संजय सिंह रिपोर्टर टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे. इसपर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को उन्हें बाहर करने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही मार्शल ने उन्हें जबरन उठाकर सदन के बाहर कर दिया. आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनीयर शैलेंद्र को भी सदन से मार्शल आउट किया गया था.

जमीन पर बैठे विधायक संजय सिंह
जमीन पर बैठे विधायक संजय सिंह

सख्त तेवर में दिखे सम्राट चौधरीः इससे पहले विधान परिषद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी सरकार का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की हत्या हुई है, इसके जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज शुक्रवार को काला दिवस मनाया जा रहा है. हमारे विधायकों को जबरन सदन से बाहर किया जा रहा है, हमें सरकार बोलने नहीं देना चाहती. सरकार से इस मामले में जवाब मांगा जाएगा.

लगातार बाधित रही सदन की कार्यवाही: आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों से हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हुई है. आज अंतिम दिन भी सदन ठीक से नहीं चला. कल गुरुवार को पूरे दिन सदन की कार्यवाही चली लेकिन बीजेपी के सदस्य सदन में मौजूद नहीं रहे. उनकी गैरमौजूदगी में सदन की कार्यवाही सरकार ने चलाई और प्रथम अनुपूरक बजट को सदन से पास कराया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज मानसून सत्र का पांचवा और आखिरी दिन था.

राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन : आज बीजेपी ने काला दिवस मनाया. बीजेपी नेताओं ने सदन का बहिष्कार किया और शाम में राजभवन मार्च भी किया. एनडीए नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर लाठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

देखें रिपोर्ट

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कल गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के लोग वेल में पहुंचकर अध्यक्ष के सामने नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद बीजेपी विधायक संजय सिंह को जबरन सदन के बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः BJP Black Friday: विधानसभा में काली पट्टी बांधकर भाजपा विधायकों का मौन प्रदर्शन, लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत पर विरोध

बीजेपी विधायक का सरकार पर आरोपः बाहर आए बीजेपी विधायक संजय सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनके साथ क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भी लाठी के बल पर सरकार चलाने की कोशिश हो रही है. मार्शल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. संजय सिंह ने मीडिया को बाताया कि वो लोग कल हुए लाठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौत का विरोध कर रहे थे. इसलिए बाहर कर दिया गया.

"हम लोग कल की घटना का विरोध कर रहे थे, सरकार के लोग विरोध करने भी नहीं देना चाहते हैं. मार्शल ने मुझे जबरन उठा कर बाहर किया. हमलोग तो सिर्फ विरोध कर रहे थे. अंदर मारा गया है. मुझे सिर पर चोट आई है. मुझे इस तरह बाहर कर दिया गया. ये सराकर विपक्ष के बोलने और विरोध करने का अधिकार भी छीन रही है."- संजय सिंह, बीजेपी विधायक

रिपोर्टर टेबल पर चढ़े विधायक संजय सिंह: दरअसल, आज मॉनसून सत्र के अंतिम दिन जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता कल की घटना को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे. इसी बीच लालगंज के बीजेपी विधायक संजय सिंह रिपोर्टर टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे. इसपर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल को उन्हें बाहर करने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही मार्शल ने उन्हें जबरन उठाकर सदन के बाहर कर दिया. आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनीयर शैलेंद्र को भी सदन से मार्शल आउट किया गया था.

जमीन पर बैठे विधायक संजय सिंह
जमीन पर बैठे विधायक संजय सिंह

सख्त तेवर में दिखे सम्राट चौधरीः इससे पहले विधान परिषद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी सरकार का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की हत्या हुई है, इसके जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आज शुक्रवार को काला दिवस मनाया जा रहा है. हमारे विधायकों को जबरन सदन से बाहर किया जा रहा है, हमें सरकार बोलने नहीं देना चाहती. सरकार से इस मामले में जवाब मांगा जाएगा.

लगातार बाधित रही सदन की कार्यवाही: आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों से हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हुई है. आज अंतिम दिन भी सदन ठीक से नहीं चला. कल गुरुवार को पूरे दिन सदन की कार्यवाही चली लेकिन बीजेपी के सदस्य सदन में मौजूद नहीं रहे. उनकी गैरमौजूदगी में सदन की कार्यवाही सरकार ने चलाई और प्रथम अनुपूरक बजट को सदन से पास कराया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज मानसून सत्र का पांचवा और आखिरी दिन था.

राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन : आज बीजेपी ने काला दिवस मनाया. बीजेपी नेताओं ने सदन का बहिष्कार किया और शाम में राजभवन मार्च भी किया. एनडीए नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर लाठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Last Updated : Jul 14, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.