पटना(दानापुर): राजधानी के दानापुर के वार्ड नम्बर 20 और 17 में लगभग 37 लाख की पीसीसी सड़क और नाले का दानापुर विधायक आशा सिन्हा ने रिबन काटकर उद्धघाटन किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत दानापुर विधायक ने दानापुर के सुल्तानपुर में सड़क निर्माण का उद्घाटन किया.
पीसीसी सड़क का उद्घाटन
विधायक की ओर से 37 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क निर्माण सह हयूम पाइप नाली निर्माण भी कराया गया है. इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. दानापुर के सुल्तानपुर वार्ड संख्या 17 और 20 में स्कूल रोड के अलावा और तीन अन्य जगहों पर गलियों में सड़क निर्माण और नाला निर्माण कराया गया है.
लोगों को मिलेगी सहूलियत
दानापुर विधायक आशा सिन्हा सुल्तानपुर में पांच पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि सड़क और नाले का निर्माण होने से इस क्षेत्र के लोगों को जल जमाव से राहत मिलेगी. विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग काफी समय से जल जमाव की समस्या झेल रहे थे. वहीं, बुधवार को इसके उद्घाटन से लोगों की समस्या का समाधान हुआ है.