ETV Bharat / state

ख्याली पुलाव न पकाए विपक्ष, 5 सालों तक चलेगी NDA सरकार: BJP - आरजेडी पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ एनडीए को गद्दी सौंपने का काम किया है उसपर हमलोग खड़े उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता अरुणाचल को लेकर कोई बयान नहीं दे रहे और विपक्ष बयानबाजी करके बहादुर बन रहा है.

nda
nda
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 2:21 PM IST

पटनाः अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा लिया. इसे लेकर बिहार का सियासी पारा गरमाया हुआ है. एक तरफ विपक्ष लगातार एनडीए गठबंधन टूटने के दावे कर रहा है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि विपक्ष ख्याली पुलाव ना पकाए. बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूत है और पांच सालों तक यह सरकार चलेगी.

"जेडीयू को जब कोई दिक्कत नहीं है तो इसमें महागठबंधन को क्यों परेशानी हो रही है. महागठबंधन खुद बिखरा हुआ है ऐसे में वे हमारे घर पर हमला कर रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी जनता की भलाई के लिए साथ आए हैं और एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है."- डॉक्टर रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

देखें रिपोर्ट

जेडीयू के नेता नहीं दे रहे कोई बयान
बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ एनडीए को गद्दी सौंपने का काम किया है उसपर हमलोग खड़े उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता अरुणाचल को लेकर कोई बयान नहीं दे रहे और विपक्ष बयानबाजी करके बहादुर बन रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे भारत में महागठबंधन टूट की कगार पर है. ऐसे में विपक्ष को पहले अपने गठबंधन को संभालने की चिंता होनी चाहिए.

'पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ हैं महागठबंधन के नेता'
रामसागर सिंह ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश सिंह को पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग समय-समय पर आकर राजनीति करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता ऐसे नेता पर विश्वास नहीं करती है और जिस तरह की राजनीति ये करते हैं उसमे वो कभी सफल नहीं होंगे.

पटनाः अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा लिया. इसे लेकर बिहार का सियासी पारा गरमाया हुआ है. एक तरफ विपक्ष लगातार एनडीए गठबंधन टूटने के दावे कर रहा है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि विपक्ष ख्याली पुलाव ना पकाए. बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूत है और पांच सालों तक यह सरकार चलेगी.

"जेडीयू को जब कोई दिक्कत नहीं है तो इसमें महागठबंधन को क्यों परेशानी हो रही है. महागठबंधन खुद बिखरा हुआ है ऐसे में वे हमारे घर पर हमला कर रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी जनता की भलाई के लिए साथ आए हैं और एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है."- डॉक्टर रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

देखें रिपोर्ट

जेडीयू के नेता नहीं दे रहे कोई बयान
बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ एनडीए को गद्दी सौंपने का काम किया है उसपर हमलोग खड़े उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता अरुणाचल को लेकर कोई बयान नहीं दे रहे और विपक्ष बयानबाजी करके बहादुर बन रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे भारत में महागठबंधन टूट की कगार पर है. ऐसे में विपक्ष को पहले अपने गठबंधन को संभालने की चिंता होनी चाहिए.

'पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ हैं महागठबंधन के नेता'
रामसागर सिंह ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश सिंह को पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ बताया. उन्होंने कहा कि ये लोग समय-समय पर आकर राजनीति करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जनता ऐसे नेता पर विश्वास नहीं करती है और जिस तरह की राजनीति ये करते हैं उसमे वो कभी सफल नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.