पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी के क्रीड़ा मंच के सदस्यों ने सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया और सभी दिन जगह-जगह जाकर गरीब लोगों को खाना खिलाने का काम किया गया.
इसी कड़ी में पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के पास बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भरपेट खाना खिलाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.
'लंबे अरसे बाद देश को मिला यशस्वी प्रधानमंत्री'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि भारत को एक लंबे अरसे के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है जो धारा 370, 35a और तीन तलाक जैसे कलंक को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ऐसे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. इसी के तहत वह प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीबों को भरपेट भोजन करा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी क्रीडा मंच के सदस्यों ने साफ तौर पर बताया कि इनकी दीर्घायु होने की हम लोग कामना के लिए इन गरीब और असहाय लोगों की दुआ ले रहे हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगे और वह दीर्घायु हो और देश का निरंतर विकास होता रहे.