ETV Bharat / state

Sipahi Bharti Paper Leak:'सिपाही भर्ती परीक्षा में जो कुछ हुआ, वह सरकार की सोची समझी रणनीति'- विजय सिन्हा

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा ली गई थी. राज्य के 529 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थियों के पास से आंसर की बरामद किए गए. प्रश्न पत्र से आंसर की मैच हुआ है. इसके बाद से पेपर लीक (Bihar Sipahi Bharti Paper Leak) से जुड़ी खबरें सामने आने लगी. नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 3:27 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 100 से ज्यादा सॉल्वर पकड़े गए हैं उससे स्पष्ट है कि इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. सरकार जानबूझकर गड़बड़ी करवाना चाहती है और यही कारण रहा है की सिंघल जैसे दागी अधिकारी को परीक्षा लेने का जिम्मा दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल वाले चार मुन्ना भाई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार

"जिस समय एसके सिंघल को सिपाही चयन परिषद का अध्यक्ष बनाया जा रहा था उसी समय हमने उसका विरोध किया था. जिस समय में एस के सिंघल बिहार के डीजीपी थे उस समय भी कई अनियमितता हुई थी. बावजूद इसके सरकार ने उन्हें सिपाही चयन पर्षद का अध्यक्ष बनाया. यही कारण है कि सिपाही परीक्षा में जमकर धांधली हुई है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष


छात्रों में निराशा: विजय सिन्हा ने कहा कि जो परीक्षार्थी पढ़ाई कर कर यह परीक्षा देने गए थे उसके साथ सरकार ने अन्याय किया है. ऐसा ही लग रहा है जो कुछ सिपाही भर्ती की परीक्षा के दौरान हुआ है वह पूरी तरह से सरकार की सोची समझी रणनीति है. यही कारण है कि बिहार में जो भी परीक्षाएं ली जाती है या तो प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं या फिर गड़बड़ी कर दी जाती है. जो पढ़ने वाले छात्र हैं वह निराश हो जाते हैं.

जांच के लिए कमेटी बनाने की मांगः विजय सिन्हा ने कहा कि पढ़ने लिखने वाले युवा छात्र सरकार के खिलाफ जिस दिन सड़क पर उतरेंगे उस दिन उन्हें पता चलेगा कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है. विजय सिन्हा ने सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की. परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते धराया परीक्षार्थी, बांका DDC ने जांच के दौरान पकड़ा

इसे भी पढ़ेंः constable recruitment exam: शराब के नशे में पकड़े गये सहार सीओ, सिपाही भर्ती परीक्षा में कर रहे थे मजिस्ट्रेट की ड्यूटी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Constable Recruitment Exam : नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते 4 परीक्षार्थी पकड़ाए

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 100 से ज्यादा सॉल्वर पकड़े गए हैं उससे स्पष्ट है कि इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. सरकार जानबूझकर गड़बड़ी करवाना चाहती है और यही कारण रहा है की सिंघल जैसे दागी अधिकारी को परीक्षा लेने का जिम्मा दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल वाले चार मुन्ना भाई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार

"जिस समय एसके सिंघल को सिपाही चयन परिषद का अध्यक्ष बनाया जा रहा था उसी समय हमने उसका विरोध किया था. जिस समय में एस के सिंघल बिहार के डीजीपी थे उस समय भी कई अनियमितता हुई थी. बावजूद इसके सरकार ने उन्हें सिपाही चयन पर्षद का अध्यक्ष बनाया. यही कारण है कि सिपाही परीक्षा में जमकर धांधली हुई है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष


छात्रों में निराशा: विजय सिन्हा ने कहा कि जो परीक्षार्थी पढ़ाई कर कर यह परीक्षा देने गए थे उसके साथ सरकार ने अन्याय किया है. ऐसा ही लग रहा है जो कुछ सिपाही भर्ती की परीक्षा के दौरान हुआ है वह पूरी तरह से सरकार की सोची समझी रणनीति है. यही कारण है कि बिहार में जो भी परीक्षाएं ली जाती है या तो प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं या फिर गड़बड़ी कर दी जाती है. जो पढ़ने वाले छात्र हैं वह निराश हो जाते हैं.

जांच के लिए कमेटी बनाने की मांगः विजय सिन्हा ने कहा कि पढ़ने लिखने वाले युवा छात्र सरकार के खिलाफ जिस दिन सड़क पर उतरेंगे उस दिन उन्हें पता चलेगा कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है. विजय सिन्हा ने सिपाही चयन परिषद के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एसके सिंघल को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की. परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की मांग की.

इसे भी पढ़ेंः Constable Recruitment Exam के दौरान ब्लूटूथ से नकल करते धराया परीक्षार्थी, बांका DDC ने जांच के दौरान पकड़ा

इसे भी पढ़ेंः constable recruitment exam: शराब के नशे में पकड़े गये सहार सीओ, सिपाही भर्ती परीक्षा में कर रहे थे मजिस्ट्रेट की ड्यूटी

इसे भी पढ़ेंः Bihar Constable Recruitment Exam : नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते 4 परीक्षार्थी पकड़ाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.