ETV Bharat / state

DT, AT, RT.. तेजस्वी के 'DK Tax' के जवाब में JDU ने बताया 'लालू राज' में कौन से टैक्स वसूले जाते थे? - JDU ATTACKED TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव के डीके टैक्स के आरोप पर जेडीयू ने पलटवार किया है. दबंगई और रंगदारी टैक्स का जिक्र कर आरजेडी को घेरा है.

JDU attacked Tejashwi Yadav
डीके टैक्स पर जेडीयू का आरजेडी पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 10:41 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 11:55 AM IST

पटना: बिहार में टैक्स को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों आरसीपी टैक्स के बाद डीके टैक्स का जिक्र कर सूबे की सियासत को गरमा दिया है. उनके उस बयान के बाद सत्ता पक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. पहले ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने 'मामा टैक्स और साला टैक्स' की बात कही थी, अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने टैक्स की सियासत को आगे बढ़ाया है.

टैक्स पर तेजस्वी को जेडीयू का जवाब: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल में कथित तौर पर हुई वसूली को टैक्स का नाम देकर तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की है. अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा, 'डीटी मतलब दबंगई टैक्स, एटी मतलब अपहरण टैक्स, आरटी मतलब रंगदारी टैक्स.' उन्होंने एलटी, टीटी, एमटी और एसटी समेत कई टैक्स का जिक्र कर लिखा कि कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

"बूझो तो जानें. डीटी, एटी, आरटी, एलटी, टीटी, एमटी और एसटी टैक्स. कोई भी काम हो, टैक्स लगा देते हैं. यह तो बिहार की जनता ज्ञानवान है. वह सब कुछ जानती है और इतिहास के पन्नों में इसको समझती भी है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?: दरअसल, पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि रिटायर्ड अधिकारी बिहार सरकार को चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि डीके टैक्स वसूला जा रहा है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन निशाना उन सेवानिवृत अधिकारी पर है, जो अक्सर कार्यक्रमों में सीएम नीतीश कुमार के साथ नजर आते हैं.

आरसीपी टैक्स का आरोप लगा चुके हैं तेजस्वी: आरसीपी सिंह जब जेडीयू में थे, उस समय तेजस्वी यादव के तरफ से आरसीपी टैक्स की बात कही जाती थी. हालांकि आरजेडी के नेता इसे आरसीपी सिंह से जोड़ने की बात कहने से बचते थे. वहीं, अब तेजस्वी रिटायर्ड अधिकारियों की तरफ से डीके टैक्स वसूलने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

'RCP टैक्स' के बाद अब 'DK टैक्स', तेजस्वी ने किस रिटायर अधिकारी पर लगाया 'वसूली की सरकार' चलाने का आरोप?

'मामा टैक्स और साला टैक्स', अशोक चौधरी ने 'DK Tax' के जवाब में तेजस्वी को दिलाई लालू राज की याद

पटना: बिहार में टैक्स को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों आरसीपी टैक्स के बाद डीके टैक्स का जिक्र कर सूबे की सियासत को गरमा दिया है. उनके उस बयान के बाद सत्ता पक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. पहले ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने 'मामा टैक्स और साला टैक्स' की बात कही थी, अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने टैक्स की सियासत को आगे बढ़ाया है.

टैक्स पर तेजस्वी को जेडीयू का जवाब: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल में कथित तौर पर हुई वसूली को टैक्स का नाम देकर तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की है. अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा, 'डीटी मतलब दबंगई टैक्स, एटी मतलब अपहरण टैक्स, आरटी मतलब रंगदारी टैक्स.' उन्होंने एलटी, टीटी, एमटी और एसटी समेत कई टैक्स का जिक्र कर लिखा कि कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

"बूझो तो जानें. डीटी, एटी, आरटी, एलटी, टीटी, एमटी और एसटी टैक्स. कोई भी काम हो, टैक्स लगा देते हैं. यह तो बिहार की जनता ज्ञानवान है. वह सब कुछ जानती है और इतिहास के पन्नों में इसको समझती भी है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?: दरअसल, पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि रिटायर्ड अधिकारी बिहार सरकार को चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि डीके टैक्स वसूला जा रहा है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन निशाना उन सेवानिवृत अधिकारी पर है, जो अक्सर कार्यक्रमों में सीएम नीतीश कुमार के साथ नजर आते हैं.

आरसीपी टैक्स का आरोप लगा चुके हैं तेजस्वी: आरसीपी सिंह जब जेडीयू में थे, उस समय तेजस्वी यादव के तरफ से आरसीपी टैक्स की बात कही जाती थी. हालांकि आरजेडी के नेता इसे आरसीपी सिंह से जोड़ने की बात कहने से बचते थे. वहीं, अब तेजस्वी रिटायर्ड अधिकारियों की तरफ से डीके टैक्स वसूलने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

'RCP टैक्स' के बाद अब 'DK टैक्स', तेजस्वी ने किस रिटायर अधिकारी पर लगाया 'वसूली की सरकार' चलाने का आरोप?

'मामा टैक्स और साला टैक्स', अशोक चौधरी ने 'DK Tax' के जवाब में तेजस्वी को दिलाई लालू राज की याद

Last Updated : Jan 13, 2025, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.