रोहतास : बिहार के रोहतास से प्रेम प्रसंग में अपहरण और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 16 साल के लड़के की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. इंसानियत को झकझोर देने वाली यह घटना जिले के अकोढ़ीगोला इलाके की है.
रोहतास में नाबालिग प्रेमी की हत्या : पुलिस के मुताबिक, बीते 6 फरवरी को अकोढीगोला के महुअरी से 16 वर्षीय किशोर अंकुश कुमार का अपहरण किया गया. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर नहर में फेंक दिया गया. 9 फरवरी को नोखा थाना के परसर टोला के पास नहर से अंकुश कुमार का शव बरामद किया गया.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है.
''प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया था. मामले में SIT का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई.''- कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी, रोहतास
हत्या के प्रयास कांड के 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।#rohtaspolice #Rohtas #BiharPolice #DehriOnSone #Sasaram #bikarmganj #arrested
— Rohtas Police (@RohtasPolice) February 13, 2025
.
. pic.twitter.com/6aQBh8XstK
गला मिलते देखा तो आग बबूला हो गए : बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के दिन लड़की के परिवार वालों ने दोनों को गले मिलते देख लिया था. जिसके बाद अंदर ही अंदर आग सुलग रही थी. फिर लड़के को ठिकाना लगाने की साजिश रच दी गई. आखिरकार चितरंजन पासवान के पुत्र अंकुश कुमार की हत्या कर दी गई.
क्या जान लेने से समस्या खत्म हो गई? : अब सवाल उठता है कि आखिर लोग छोटी-मोटी बातों में खून के प्यासे क्यों हो जाते हैं? अगर लड़की के परिवार वालों ने गला मिलते देख ही लिया तो क्या लड़के को समझाया नहीं जा सकता था? वह तो महज 16 साल का था. ऐसे में मासूम की जान लेने से क्या समस्या का समाधान हो गया?
ये भी पढ़ें :-
VIDEO: रात में लव लेटर देने घर में घुसा आशिक, आहट से जागे परिजन तो टंकी में छिपा, लोगों ने खूब कूटा
प्रेमी संग फुर्र हुई बेटी को मां ने बीच बाजार पकड़ा, लोगों ने उतारा आशिकी का भूत, देखें VIDEO