ETV Bharat / state

'लालू रहें या न रहें लेकिन बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी'..विजय सिन्हा का RJD सुप्रीमो के बयान पर पलटवार - DEPUTY CM VIJAY SINHA

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू रहें न रहें बिहार में NDA ही आएगी-

विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 3:28 PM IST

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी." विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव का रहना या नहीं रहना अब कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है.

''लालू यादव ने 'बिहारी' शब्द को गाली बना दिया है. जातीय उन्माद पैदा करके भाई-भाई को लड़ाया है, इसलिए अब उनके जैसे लोगों का बिहार में रहना आवश्यक नहीं है. बिहार में एनडीए सरकार बनना तय है.''- विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार (ETV Bharat)

बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ तौर पर देख लिया है कि जब लालू यादव सत्ता में थे तो उन्होंने क्या किया था? अब भी लोग उनके कारनामों को याद करते हैं. और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव एनडीए की जीत के साथ होगा. क्योंकि बिहार की जनता ने इस बारे में अपना मन बना लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास : विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में लगातार प्रगति यात्रा जारी है और राज्य में बुनियादी ढांचे, जैसे पुल-पुलिया, स्कूल, और अस्पतालों के निर्माण का काम लगातार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार के विकास में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है और विकास की गति बढ़ रही है.

जनता ने संदेश दे दिया : विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि हालिया उपचुनावों में एनडीए की उम्मीदवारों की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता ने अपने फैसले का संदेश दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि अगली बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता ने अब तय कर लिया है कि विकास की राह पर ही बिहार को आगे बढ़ाया जाएगा.

विजय सिन्हा का लालू यादव को कड़ा संदेश : कुल मिलाकर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि चाहे लालू यादव रहें या नहीं, बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. उन्होंने बिहार में हो रहे विकास कार्यों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि जनता ने एनडीए के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है और भविष्य में भी यही विश्वास बरकरार रहेगा.

ये भी पढ़ें:

'ये बिहार है.. समझना पड़ेगा', दिल्ली फतह करने वाली BJP को तेजस्वी यादव ने किया आगाह!

'एक युवराज दिल्ली में जीरो पर आउट हुए, बिहार में दूसरे युवराज का भी वही हाल होगा', दिल्ली फतह पर मंगल पांडेय का बड़ा बयान

70 सीटें नहीं मिली तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस? दिल्ली चुनाव के बाद RJD को संदेश- 'हल्के में मत लेना'

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद बिहार में बदले समीकरण! महागठबंधन एनडीए को कितना चुनौती दे पाएगा?

बिहार में BJP ड्राइविंग सीट पर बैठेगी, सवाल- क्या दिल्ली नतीजे ने भाजपा का प्रेशर कम कर दिया?, विस्तार से समझिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी." विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव का रहना या नहीं रहना अब कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है.

''लालू यादव ने 'बिहारी' शब्द को गाली बना दिया है. जातीय उन्माद पैदा करके भाई-भाई को लड़ाया है, इसलिए अब उनके जैसे लोगों का बिहार में रहना आवश्यक नहीं है. बिहार में एनडीए सरकार बनना तय है.''- विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार (ETV Bharat)

बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: विजय सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ तौर पर देख लिया है कि जब लालू यादव सत्ता में थे तो उन्होंने क्या किया था? अब भी लोग उनके कारनामों को याद करते हैं. और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव एनडीए की जीत के साथ होगा. क्योंकि बिहार की जनता ने इस बारे में अपना मन बना लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास : विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में लगातार प्रगति यात्रा जारी है और राज्य में बुनियादी ढांचे, जैसे पुल-पुलिया, स्कूल, और अस्पतालों के निर्माण का काम लगातार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार के विकास में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है और विकास की गति बढ़ रही है.

जनता ने संदेश दे दिया : विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि हालिया उपचुनावों में एनडीए की उम्मीदवारों की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता ने अपने फैसले का संदेश दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि अगली बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता ने अब तय कर लिया है कि विकास की राह पर ही बिहार को आगे बढ़ाया जाएगा.

विजय सिन्हा का लालू यादव को कड़ा संदेश : कुल मिलाकर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि चाहे लालू यादव रहें या नहीं, बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. उन्होंने बिहार में हो रहे विकास कार्यों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि जनता ने एनडीए के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है और भविष्य में भी यही विश्वास बरकरार रहेगा.

ये भी पढ़ें:

'ये बिहार है.. समझना पड़ेगा', दिल्ली फतह करने वाली BJP को तेजस्वी यादव ने किया आगाह!

'एक युवराज दिल्ली में जीरो पर आउट हुए, बिहार में दूसरे युवराज का भी वही हाल होगा', दिल्ली फतह पर मंगल पांडेय का बड़ा बयान

70 सीटें नहीं मिली तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस? दिल्ली चुनाव के बाद RJD को संदेश- 'हल्के में मत लेना'

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद बिहार में बदले समीकरण! महागठबंधन एनडीए को कितना चुनौती दे पाएगा?

बिहार में BJP ड्राइविंग सीट पर बैठेगी, सवाल- क्या दिल्ली नतीजे ने भाजपा का प्रेशर कम कर दिया?, विस्तार से समझिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.