मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी हुई है. तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के सुमेरा नूरनगर गांव में रविवार की रात आपसी विवाद में पिता-पुत्र और पोते पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. सुरेश साह (55), उसके बेटे अजय साह उर्फ पिंटू (30) और पोता अंकुश कुमार (10) को गोली लगी है. गोली लगने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई.
गोली लगने से एक शख्स की मौत: गोली लगने के बाद परिजनों ने तीनों को गंभीर हालत में बैरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने अजय साह उर्फ पिंटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेश साह और उसके पोते की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक युवक निजी वाहन का चालक था. वहीं, सूचना मिलते ही तुर्की पुलिस सहित एसडीपीओ पश्चिमी दो अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
विगत रात्रि तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सुमेरा नूरनगर ग्राम में घटित गोली कांड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी व जांच-पड़ताल हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मुजफ्फरपुर एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी- 02 द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) January 13, 2025
(1/2) pic.twitter.com/mrLYqsHSEC
दो साल से चचेरे भाई से था विवाद: बताया जाता है कि मृतक के परिजनों और आरोपियों के बीच दो साल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के भाई चंदन ने बताया कि तीन महीने पहले भी जितेंद्र ने उनलोगों को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने बताया कि जितेंद्र का किसी और से विवाद हुआ था. हमलोगों ने उसकी मदद की थी. इसी बात से वह चिढ़ा हुआ था और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था.
'सीने में पिस्टल सटाकर मार दी गोली': मृतक अजय के भाई चंदन ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे के आसपास वह सभी लोग घर के अंदर थे. इसी बीच उसका चचेरा भाई जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल उसके दरवाजे पर आकर ग्रिल खटखटाने लगा. अजय भैया जैसे ही ग्रिल के पास पहुंचे तो उनके सीने में पिस्टल सटाकर दो गोली मार दी. शोर हाेने पर जब पिताजी और भतीजा बाहर निकले तो जितेंद्र घर के अंदर दाखिल होकर उन पर भी गोली चला दी.
"दो साल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच साढ़े नौ बजे के आसपास मेरा चचेरा भाई जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल दरवाजे खटखटाने लगा. अजय भैया के आते ही गोली मार दी. अंधाधुंध फायरिंग में पिताजी और भतीजे को भी गोली लगी है. हमलोग किसी तरह जान बचाकर भागे."- चंदन कुमार, मृतक के भाई
क्या बोले ग्रामीण एसपी?: मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि सुमेरा में फायरिंग में एक युवक की मौत हुई है. साथ ही दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ पश्चिमी दो के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
"बीती रात तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा नूरनगर ग्राम में गोलीबारी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं. इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में घर से 10 मीटर दूर पिता के सामने बेटे को बदमाशों ने गोलियों से भूना, सीने में लगी 3 गोलियां