ETV Bharat / state

सरकार ने की PK का अनशन तुड़वाने की पहल, बोले राज्यपाल- 'BPSC अभ्यर्थियों को हमारे पास भेजें' - ARIF MOHAMMAD KHAN

एक तरफ सरकार ने पीके के अनशन स्थल पर कैंप के काम पर रोक लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ बातचीत की पहल भी की.

Arif Mohammad Khan
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 10:36 AM IST

पटना: जन सुराज के बिहार सरकार को दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम सोमवार 13 जनवरी को समाप्त हो रहा है. जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष एक्स आईपीएस आनंद मिश्रा की ओर से प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने के लिए बिहार सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.

PK का अनशन तुड़वाने के लिए सरकार की पहल: वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा प्रशांत किशोर का अनशन खत्म कराने की पहल की गई है. राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से कहा है कि "अभ्यर्थियों को हमारे पास भेजें और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद हम समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे." जल्द ही छात्र राज्यपाल से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे.

पीके के अनशन स्थल पर कैंप के काम पर रोक (ETV Bharat)

जन सुराज के निजी जमीन पर कैंप का काम रोका: जन सुराज के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा है कि BPSC छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. प्रशांत किशोर के अनशन से सरकार इतनी घबराई हुई है कि उन्हें निजी जमीन पर भी टेंट लगाने नहीं दे रही है.

"जिला प्रशासन की ओर से रविवार को पटना में मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज के बन रहे कैंप को रोक दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस अवैध बताया जा रहा है, जबकि किसानों ने हमें जमीन दी है तो अनुमति की कोई जरूरत नहीं है. पाटलिपुत्र थाना की ओर से आकर कैंप के काम को रुकवाया गया है."- किशोर कुमार मुन्ना, प्रदेश महासचिव, जन सुराज

Prashant Kishor fast IN PATNA
जन सुराज के निजी जमीन पर कैंप का काम रोका गया (ETV Bharat)

अभ्यर्थियों और पीके की बैठक: किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि वह जिला प्रशासन को चुनौती देते हैं कि वह साबित करे कि जमीन किसानों की नहीं बल्कि सरकार की है. सरकार प्रशासन के माध्यम से सिर्फ भ्रम फैला रही है, क्योंकि वह प्रशांत किशोर से डर गई है. वहीं अब आगे की रणनीति के लिए प्रशांत किशोर, छात्रों के साथ बैठक कर रहे हैं.

'सरकार का जमीन को लेकर दावा गलत': उन्होंने कहा नीतीश सरकार ध्यान से सुन ले कि जितना प्रशांत किशोर को दबाने की कोशिश की जाएगी, बिहार की जनता उनके साथ उतना ही जुड़ती जाएगी. गंगा किनारे जिस जमीन पर कैंप बनाने से रोका गया है वह हमेशा किसानों की रही है और बाढ़ आने पर जमीन पानी में डूब जाता है. फिर गंगा का जलस्तर कम होता है तो किस उसे जमीन पर खेती करते हैं. किसान से फसल का मुआवजा देकर जमीन लीज पर उन लोगों लीज पर ली है. ऐसे में प्रशासन का यह दावा गलत है की जमीन सरकार की है.

Prashant Kishor fast IN PATNA
जिला प्रशासन की ओर से जमीन को बताया गया अवैध (ETV Bharat)

12 दिन भी पीके का अनशन जारी: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी आज 12वें दिन भी जारी है. अस्पताल में रहने बावजूद उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है, जिस कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. वहीं जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने बिहार सरकार को पीके का अनशन तुड़वाने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

क्या है बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र में हंगामा हुआ था. इसके बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. उनकी पुनर्परीक्षा ली गई, लेकिन अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और दोबारा से परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

'PK का अनशन तुड़वाएं नीतीश', जन सुराज की मांग, बीपीएससी में धांधली की हो जांच

'लगातार गिरती जा रही प्रशांत किशोर की सेहत', CS से मिलकर बोले मनोज भारती- जल्द ध्यान नहीं दिया तो..

पटना: जन सुराज के बिहार सरकार को दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम सोमवार 13 जनवरी को समाप्त हो रहा है. जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष एक्स आईपीएस आनंद मिश्रा की ओर से प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने के लिए बिहार सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.

PK का अनशन तुड़वाने के लिए सरकार की पहल: वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा प्रशांत किशोर का अनशन खत्म कराने की पहल की गई है. राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से कहा है कि "अभ्यर्थियों को हमारे पास भेजें और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद हम समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे." जल्द ही छात्र राज्यपाल से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे.

पीके के अनशन स्थल पर कैंप के काम पर रोक (ETV Bharat)

जन सुराज के निजी जमीन पर कैंप का काम रोका: जन सुराज के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा है कि BPSC छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. प्रशांत किशोर के अनशन से सरकार इतनी घबराई हुई है कि उन्हें निजी जमीन पर भी टेंट लगाने नहीं दे रही है.

"जिला प्रशासन की ओर से रविवार को पटना में मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज के बन रहे कैंप को रोक दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस अवैध बताया जा रहा है, जबकि किसानों ने हमें जमीन दी है तो अनुमति की कोई जरूरत नहीं है. पाटलिपुत्र थाना की ओर से आकर कैंप के काम को रुकवाया गया है."- किशोर कुमार मुन्ना, प्रदेश महासचिव, जन सुराज

Prashant Kishor fast IN PATNA
जन सुराज के निजी जमीन पर कैंप का काम रोका गया (ETV Bharat)

अभ्यर्थियों और पीके की बैठक: किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि वह जिला प्रशासन को चुनौती देते हैं कि वह साबित करे कि जमीन किसानों की नहीं बल्कि सरकार की है. सरकार प्रशासन के माध्यम से सिर्फ भ्रम फैला रही है, क्योंकि वह प्रशांत किशोर से डर गई है. वहीं अब आगे की रणनीति के लिए प्रशांत किशोर, छात्रों के साथ बैठक कर रहे हैं.

'सरकार का जमीन को लेकर दावा गलत': उन्होंने कहा नीतीश सरकार ध्यान से सुन ले कि जितना प्रशांत किशोर को दबाने की कोशिश की जाएगी, बिहार की जनता उनके साथ उतना ही जुड़ती जाएगी. गंगा किनारे जिस जमीन पर कैंप बनाने से रोका गया है वह हमेशा किसानों की रही है और बाढ़ आने पर जमीन पानी में डूब जाता है. फिर गंगा का जलस्तर कम होता है तो किस उसे जमीन पर खेती करते हैं. किसान से फसल का मुआवजा देकर जमीन लीज पर उन लोगों लीज पर ली है. ऐसे में प्रशासन का यह दावा गलत है की जमीन सरकार की है.

Prashant Kishor fast IN PATNA
जिला प्रशासन की ओर से जमीन को बताया गया अवैध (ETV Bharat)

12 दिन भी पीके का अनशन जारी: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी आज 12वें दिन भी जारी है. अस्पताल में रहने बावजूद उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है, जिस कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. वहीं जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने बिहार सरकार को पीके का अनशन तुड़वाने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

क्या है बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र में हंगामा हुआ था. इसके बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. उनकी पुनर्परीक्षा ली गई, लेकिन अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं और दोबारा से परीक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

'PK का अनशन तुड़वाएं नीतीश', जन सुराज की मांग, बीपीएससी में धांधली की हो जांच

'लगातार गिरती जा रही प्रशांत किशोर की सेहत', CS से मिलकर बोले मनोज भारती- जल्द ध्यान नहीं दिया तो..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.