नई दिल्ली : भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सभी क्रिकेट फैंस उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के सबसे कड़े आलोचकों में से एक के रूप में भी जानते हैं. लेकिन, पहली बार उन्होंने धोनी को लेकर दिए गए अपने बयान में उनकी जमकर तारीफ करते हुए सभी को चौंका दिया है.
योगराज सिंह ने की एमएस धोनी की तारीफ
योगराज सिंह ने पहली बार एमएस धोनी की तारीफों में कसीदे पढे़ं है, जिसके बाद से कई क्रिकेटप्रेमी हैरान हैं. समदीश भाटिया के यूट्यूब चैनल 'अनफिल्टर्ड विद समदीश' को दिए अपने इंटरव्यू में योगराज ने कहा है, एमएस धोनी एक निडर व्यक्ति हैं. मैं एमएस को एक बहुत ही प्रेरित कप्तान के रूप में पाता हूं, धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़ सकते थे और गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है.
Yograj Singh About Ms Dhoni..
— Cyrus (@CyrusDhoni07) January 12, 2025
Seems That Yograj Singh Has Changed His Opinion About MS Dhoni..pic.twitter.com/pmoihSuCjl
उन्होंने आगे कहा, 'आपको याद होगा ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मिचेल जॉनसन की गेंद सीधे हैलमेट की ग्रिल पर लगी. लेकिन, वह तब भी वह निडर होकर वहीं खड़े रहे. इसके बाद अगली गेंद पर धोनी ने उसे छक्का जड़ा'.
कई बार धोनी की आलोचना कर चुके हैं योगराज
बता दें कि, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कई बार खुलकर धोनी की आलोचना की है. कई बार उन्होंने धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं और उन्हें मतलबी कप्तान तक कहा है. वह यह भी कह चुके हैं कि भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने उनके बेटे के करियर को 'बर्बाद' कर दिया, जिससे युवी का करियर कम से कम 4 साल छोटा हो गया.
Yograj Singh said, " ms dhoni is a fearless man. i find ms as a very motivated captain, the best thing about dhoni was that he could read the wicket and tell bowlers where to bowl". (unfiltered by samdish). pic.twitter.com/lQK1kzHeGY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
कपिल देव को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
इसी इंटरव्यू में योगराज सिंह ने एक और चौंकाने वाले बयान दिया है. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था तो वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के सिर में गोली मारने उनके घर पहुंच गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह मर्डर इस वजह से नहीं कर पाए क्योंकि कपिल देव अपनी मां के साथ घर से बाहर आ गए थे.