ETV Bharat / entertainment

'छावा' के आगे ढेर हुईं ये हिस्टोरिकल पीरियड फिल्में, 'पद्मावत' से 'बाजीराव मस्तानी' तक इन सबका टूटा रिकॉर्ड - CHHAAVA

छावा ने अपनी ओपनिंग डे की कमाई से इन हिस्टोरिकल फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Top Openings in Bollywood Historical Drama Movies
छावा और हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्में (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 15, 2025, 1:20 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 3:29 PM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई है. छावा विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. छावा ना सिर्फ विक्की कौशल के करियर की बल्कि हिंदी सिनेमा की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्मों की लिस्ट में बिगेस्ट ओपनर बन गई हैं. इस लिस्ट में विक्की कौशल की छावा ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली निर्देशित और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पद्मावत भी शामिल हैं. बता दें, सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोला है.

टॉप ओपनिंग हिस्टोरिकल फिल्में

पद्मावत

शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावत रानी पद्मावत के जौहर और मुगल शाषक अलाऊद्दीन खिलजी के लोगों पर जुल्मों की कहानी थी. साल 2018 में रिलीज हुई पद्मावत ने 24 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पद्मावत ने भारत में 302.15 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 571.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पद्मावत हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्मों में से एक है.

केसरी

लिस्ट में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी भी शामिल है. केसरी की कहानी में सारागढ़ी की लड़ाई से जुड़ी घटनाओं को दिखाया गया है, जो ब्रिटिश भारतीय सेना और पश्तून आदिवासियों के बीच लड़ी गई थी. आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित इस क्षेत्र में लड़ी गई इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 6,000-10,000 सैनिकों को रोक दिया था. इसमें सोल्जर हविलदार इशर सिंह ने अकेले ही दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे. साल 2019 में रिलीज हुई केसरी ने 21.06 करोड़ रुपये से खाता खोला था. केसरी ने भारत में 154.41 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 207.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

तन्हाजी: द अनसंग वारियर

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वारियर मराठा यौद्धा तान्हाजी के युद्ध के बारे में है. तन्हाजी: द अनसंग वारियर ने 15.10 करोड़ रुपये से खाता खोला था. तन्हाजी: द अनसंग वारियर ने भारत में 279.55 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 367.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. तन्हाजी: द अनसंग वारियर अजय के फिल्मी करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

बाजीराव मस्तानी

संजय लीला भंसाली ने पद्मावत से पहले फिल्म बाजीराव मस्तानी (2015) बनाई थी. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अहम रोल में दिखे थे. बाजीराव मस्तानी एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा (मराठा युग) फिल्म है, जिसमें मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव और दूसरी पत्नी के बारे में बात करती हैं. बाजीराव मस्तानी ने 12.80 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 184.2 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 355.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं :

'छावा' ने ओपनिंग डे पर 'स्काई फोर्स'-'गली बॉय' को चटाई धूल, बनी 2025 और वेलेंटाइन डे रिलीज की बिगेस्ट ओपनर - CHHAAVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1

'मैं नि:शब्द हूं..' 'छावा' देखने के बाद कैटरीना कैफ को हसबैंड विक्की कौशल पर हुआ गर्व, बोलीं- छत्रपति संभाजी महाराज... - KATRINA KAIF REVIEWED CHHAAVA

हैदराबाद: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई है. छावा विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. छावा ना सिर्फ विक्की कौशल के करियर की बल्कि हिंदी सिनेमा की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्मों की लिस्ट में बिगेस्ट ओपनर बन गई हैं. इस लिस्ट में विक्की कौशल की छावा ने कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में संजय लीला भंसाली निर्देशित और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पद्मावत भी शामिल हैं. बता दें, सैकनिल्क के अनुसार, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोला है.

टॉप ओपनिंग हिस्टोरिकल फिल्में

पद्मावत

शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावत रानी पद्मावत के जौहर और मुगल शाषक अलाऊद्दीन खिलजी के लोगों पर जुल्मों की कहानी थी. साल 2018 में रिलीज हुई पद्मावत ने 24 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पद्मावत ने भारत में 302.15 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 571.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पद्मावत हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्मों में से एक है.

केसरी

लिस्ट में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी भी शामिल है. केसरी की कहानी में सारागढ़ी की लड़ाई से जुड़ी घटनाओं को दिखाया गया है, जो ब्रिटिश भारतीय सेना और पश्तून आदिवासियों के बीच लड़ी गई थी. आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में स्थित इस क्षेत्र में लड़ी गई इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 6,000-10,000 सैनिकों को रोक दिया था. इसमें सोल्जर हविलदार इशर सिंह ने अकेले ही दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे. साल 2019 में रिलीज हुई केसरी ने 21.06 करोड़ रुपये से खाता खोला था. केसरी ने भारत में 154.41 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 207.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

तन्हाजी: द अनसंग वारियर

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वारियर मराठा यौद्धा तान्हाजी के युद्ध के बारे में है. तन्हाजी: द अनसंग वारियर ने 15.10 करोड़ रुपये से खाता खोला था. तन्हाजी: द अनसंग वारियर ने भारत में 279.55 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 367.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. तन्हाजी: द अनसंग वारियर अजय के फिल्मी करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

बाजीराव मस्तानी

संजय लीला भंसाली ने पद्मावत से पहले फिल्म बाजीराव मस्तानी (2015) बनाई थी. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अहम रोल में दिखे थे. बाजीराव मस्तानी एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा (मराठा युग) फिल्म है, जिसमें मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव और दूसरी पत्नी के बारे में बात करती हैं. बाजीराव मस्तानी ने 12.80 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 184.2 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 355.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं :

'छावा' ने ओपनिंग डे पर 'स्काई फोर्स'-'गली बॉय' को चटाई धूल, बनी 2025 और वेलेंटाइन डे रिलीज की बिगेस्ट ओपनर - CHHAAVA BOX OFFICE COLLECTION DAY 1

'मैं नि:शब्द हूं..' 'छावा' देखने के बाद कैटरीना कैफ को हसबैंड विक्की कौशल पर हुआ गर्व, बोलीं- छत्रपति संभाजी महाराज... - KATRINA KAIF REVIEWED CHHAAVA

Last Updated : Feb 15, 2025, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.