ETV Bharat / sports

इस क्रिकेटर की खुलेगी किस्मत, घरेलू क्रिकेट में 5 शतक ठोक 8 साल बाद टीम इंडिया में कर सकता है वापसी - KARUN NAIR COMEBACK IN TEAM INDIA

विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 5 शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है.

Karun Nair and Manish Pandey
करुण नायर और मनीष पांडे (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 13, 2025, 12:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 12:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर अंतिम कुछ सालों में हैं. टीम इंडिया को जल्द ही बदलाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है. इस ट्रांजीशन पीरियड में उन खिलाड़ियों के पास भारत की राष्ट्रीय टीम में वापसी करना काफी आसान हो सकता है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के टीम में होते हुए वो टीम इंडिया में अपनी जगह लंबे वक्त तक सुरक्षित नहीं कर पाए और अब वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
ऐसा ही एक नाम भारतीय क्रिकेट करुण नायर का है. कर्नाटक का यह क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ क्रिकेट टीम की ओर से खेलता है. भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा था. नायर ने अंतिम मैच भारत के लिए 2017 में खेला था, अब 8 साल बाद 2025 में उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जागी है. तब से अब तक करुण टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब उनके पास भारत की नेशनल टीम में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका है.

इन दिनों करुण नायर का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है, जहां वो विदर्भ की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 5 पारियों में शतक लगा चुके हैं. बल्ले के साथ अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. टीम इंडिया 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली है.

ऐसे में भारतीय टीम को एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की जरूरत है. अब सवाल ये उठाता है कि क्या चयनकर्ता और बीसीसीआई करुण नायर को इस टूर्नामेंट में एक और मौका देना चाहेगी. इस बल्लेबाज ने 2022 में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम इंडिया में वापसी और धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए एक और चांस मांगा था. अब ये स्टार बल्लेबाज बल्ले से रनों का अंबार लगा रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का धमाल
करुण नायर ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान के खिलाफ 82 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों के साथ 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 112 रनों की शतकीय पारी खेली. तमिलनाडु के खिलाफ 103 बॉल में 14 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 111 रनों की पारी खेली.

नायर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 106 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों के साथ 163 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर के सामने 108 गेंदों में 17 चौकों के साथ 112 रनों की पारी खेली. करुण इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं, जबकि एक मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.

भारतीय टीम के लिए नायर के आंकड़े
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 1 शतक की मदद से 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो 2 वनडे मैचों में 46 रन बना चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक अपना टी20 डेब्यू नहीं किया है. जबकि वो 2016 में वनडे और टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर अंतिम कुछ सालों में हैं. टीम इंडिया को जल्द ही बदलाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है. इस ट्रांजीशन पीरियड में उन खिलाड़ियों के पास भारत की राष्ट्रीय टीम में वापसी करना काफी आसान हो सकता है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के टीम में होते हुए वो टीम इंडिया में अपनी जगह लंबे वक्त तक सुरक्षित नहीं कर पाए और अब वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
ऐसा ही एक नाम भारतीय क्रिकेट करुण नायर का है. कर्नाटक का यह क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ क्रिकेट टीम की ओर से खेलता है. भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा था. नायर ने अंतिम मैच भारत के लिए 2017 में खेला था, अब 8 साल बाद 2025 में उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जागी है. तब से अब तक करुण टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब उनके पास भारत की नेशनल टीम में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका है.

इन दिनों करुण नायर का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है, जहां वो विदर्भ की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 5 पारियों में शतक लगा चुके हैं. बल्ले के साथ अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. टीम इंडिया 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली है.

ऐसे में भारतीय टीम को एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की जरूरत है. अब सवाल ये उठाता है कि क्या चयनकर्ता और बीसीसीआई करुण नायर को इस टूर्नामेंट में एक और मौका देना चाहेगी. इस बल्लेबाज ने 2022 में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम इंडिया में वापसी और धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए एक और चांस मांगा था. अब ये स्टार बल्लेबाज बल्ले से रनों का अंबार लगा रहा है.

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का धमाल
करुण नायर ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान के खिलाफ 82 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों के साथ 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 112 रनों की शतकीय पारी खेली. तमिलनाडु के खिलाफ 103 बॉल में 14 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 111 रनों की पारी खेली.

नायर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 106 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों के साथ 163 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर के सामने 108 गेंदों में 17 चौकों के साथ 112 रनों की पारी खेली. करुण इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं, जबकि एक मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.

भारतीय टीम के लिए नायर के आंकड़े
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 1 शतक की मदद से 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो 2 वनडे मैचों में 46 रन बना चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक अपना टी20 डेब्यू नहीं किया है. जबकि वो 2016 में वनडे और टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह?
Last Updated : Jan 13, 2025, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.