नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर अंतिम कुछ सालों में हैं. टीम इंडिया को जल्द ही बदलाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है. इस ट्रांजीशन पीरियड में उन खिलाड़ियों के पास भारत की राष्ट्रीय टीम में वापसी करना काफी आसान हो सकता है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के टीम में होते हुए वो टीम इंडिया में अपनी जगह लंबे वक्त तक सुरक्षित नहीं कर पाए और अब वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
ऐसा ही एक नाम भारतीय क्रिकेट करुण नायर का है. कर्नाटक का यह क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ क्रिकेट टीम की ओर से खेलता है. भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा था. नायर ने अंतिम मैच भारत के लिए 2017 में खेला था, अब 8 साल बाद 2025 में उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जागी है. तब से अब तक करुण टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब उनके पास भारत की नेशनल टीम में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका है.
🚨 SELECTORS ARE INTERESTED FOR KARUN NAIR 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 12, 2025
- The National Selectors are watching Karun Nair with Keen Interest now. (Express Sports). pic.twitter.com/OaQhaeqyhe
इन दिनों करुण नायर का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है, जहां वो विदर्भ की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 5 पारियों में शतक लगा चुके हैं. बल्ले के साथ अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. टीम इंडिया 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली है.
ऐसे में भारतीय टीम को एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की जरूरत है. अब सवाल ये उठाता है कि क्या चयनकर्ता और बीसीसीआई करुण नायर को इस टूर्नामेंट में एक और मौका देना चाहेगी. इस बल्लेबाज ने 2022 में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम इंडिया में वापसी और धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए एक और चांस मांगा था. अब ये स्टार बल्लेबाज बल्ले से रनों का अंबार लगा रहा है.
Karun Nair in 2024-25 Vijay Hazare Trophy:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2025
- 6 innings.
- 664 runs. 🫡
- 664 average. 🤯
- 5 hundreds. 😲pic.twitter.com/8jRLYEQVoR
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का धमाल
करुण नायर ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान के खिलाफ 82 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों के साथ 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 112 रनों की शतकीय पारी खेली. तमिलनाडु के खिलाफ 103 बॉल में 14 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 111 रनों की पारी खेली.
नायर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 106 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों के साथ 163 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर के सामने 108 गेंदों में 17 चौकों के साथ 112 रनों की पारी खेली. करुण इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं, जबकि एक मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी.
🚨 5 HUNDREDS IN JUST 6 INNINGS FOR KARUN NAIR IN VIJAY HAZARE TROPHY 2024-25 🤯...!!!!🚨 pic.twitter.com/Z3gnZ6mFKm
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2025
भारतीय टीम के लिए नायर के आंकड़े
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 1 शतक की मदद से 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो 2 वनडे मैचों में 46 रन बना चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक अपना टी20 डेब्यू नहीं किया है. जबकि वो 2016 में वनडे और टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.