ड्रग सप्लायर के लिए बिहार सेफ कॉरिडोर, 2022 में 70 इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार- NCB - एनसीबी निदेशक कुमार मनीष
बिहार मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले तस्करों के लिए सेफ कोरिडोर (Bihar Safe Corridor for drug supplier) बनता जा रहा है. इस बात का खुलासा खुद बिहार-झारखंड के एनसीबी निदेशक कुमार मनीष ने किया है. NCB ने इस साल 8 हजार दो सौ 93 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसमें गांजा से लेकर चरस, अफीम, हेरोइन, काला पत्थर और काला पाउडर समेत दूसरे मादक पदार्थ शामिल हैं.
पटनाः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि कि एनसीबी (NCB) पिछले कुछ वर्षो से बिहार में लगातार कारवाई कर रही है. इस वर्ष प्रदेश से 8 हजार दो सौ 93 किलो मादक पदार्थ (Drug supply in Bihar) जब्त किया गया है. बात अगर मादक पदार्थ से जुड़े तस्करों की करें तो 70 इंटरस्टेट तस्कर को NCB ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 622 एकड़ में लगे अफीम की फसल को भी विनष्ट किया गया है.एनसीबी के निदेशक कुमार मनीष (NCB Director Kumar Manish) का कहना है कि कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार
2021 की तुलना में 2022 में कार्रवाई कम: बिहार झारखंड के एनसीबी निदेशक कुमार मनीष के मुताबिक ये मादक पदार्थ जिसे एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने अपनी कारवाई के दौरान जब्त किया है, ये नेपाल, त्रिपुरा, उड़ीसा, नॉर्थ ईस्ट और मैनमार्ड से लाए जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये यह भी बताया कि बिहार में मादक पदार्थो को उतनी खप्त नहीं है, जितनी यहां से होकर दूसरे राज्यों में जाती है. यहां यह भी बताते चले की इन मादक पदार्थों के विरुद्ध NCB की कार्रवाई 2021 की तुलना में 2022 में थोड़ी कमी नजर आई. हालांकि इसके पीछे की वजह विभिन्न राज्यों में चुनाव का होना बताया जा रहा है.
"इस साल 70 इंटर स्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बिहार में मादक पदार्थो को उतनी खप्त नहीं है, जितनी यहां से होकर दूसरे राज्यों में जाती है. हम लोगों से कहीं चूक भी हुई हो. जिसका फायदा मादक कारोबार से जुड़े लोग उठाये हो और अपनी कन्साइनमेंट को बिहार के रास्ते अपनी मंजिल तक ले जाने में कामयाब भी हो गए हों"- कुमार मनीष, निदेशक, एनसीबी
स्कूली बच्चों से की अपीलः एनसीबी डायरेक्टर कुमार मनीष इस बात को भी खुले तौर पर ऑन कैमरा स्वीकारते हैं कि हो सकता है हम लोगों से कहीं चूक भी हुई हो. जिसका फायदा मादक कारोबार से जुड़े लोग उठाये हो और अपनी कन्साइनमेंट को बिहार के रास्ते अपनी मंजिल तक ले जाने में कामयाब भी हो गए हों. डायरेक्टर कुमार मनीष ने ईटीवी भारत के माध्यम से स्कूली बच्चों से इस बात की अपील भी की है कि आप किसी भी सूरत में मादक पदार्थ का सेवन ना करें, क्योंकि पहली बार तो यह आपको मजा दे सकता है, लेकिन जीवन भर की सजा भी यही मादक पदार्थ बन जाती है.