ETV Bharat / state

सीएम नीतीश को किस बात की माफी चाहिए? बीजेपी विधायक शैलेंद्र का लालू पर तीखा प्रहार - ENGINEER SHAILENDRA

बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश को माफ करने वाले लालू यादव के बयान पर तीखा हमला किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Engineer Shailendra
इंजीनियर शैलेंद्र, बीजेपी विधायक. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 5:42 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नए साल पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहने की बात कही थी. कहा था नीतीश कुमार को माफ कर देंगे. तेजस्वी यादव ने अपने पिता का बयान का खंडन किया था. बिहपुर के बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया. इसे आरजेडी में अंतर्कलह बताया.

नीतीश की तारीफ कीः इंजीनियर शैलेंद्र, लालू यादव के नीतीश कुमार को माफ करने वाले बयान से ज्यादा आहत नजर आये. उन्होंने कहा कि लालू यादव के इन्हीं कारनामे के कारण नीतीश कुमार दो-दो बार सत्ता से बाहर कर दिए. लालू यादव सत्ता में आने के लिए कुछ भी बोल देते हैं. शैलेंद्र ने कहा कि लालू यादव जो मुख्यमंत्री को माफ करने की बात कह रहे हैं उन्हें पता ही नहीं नीतीश कितना महान हैं.

इंजीनियर शैलेंद्र, बीजेपी विधायक. (ETV Bharat)

"देश के जाने-माने मुख्यमंत्री में से एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार पर कहीं से कोई आरोप कोई लांछन नहीं है. तो क्या ये माफ कर देंगे. ये भ्रामक स्थित अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों को रोकने के लिए कर रहे हैं."-इंजीनियर शैलेंद्र, बीजेपी विधायक

लालू-तेजस्वी में वर्चस्व की लड़ाईः बीजेपी विधायक ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव में वर्चस्व की लड़ाई लड़ चल रही है. तेजस्वी यादव, पहले जो पिता कहते थे वह मान लेते थे. अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने और मनोबल बढ़ाने के लिए सारे लोग भ्रम फैला रहे हैं. उन लोगों के दिमाग में बैठ गया है कि 2010 से भी बुरी स्थिति आने वाली है, इसीलिए अपने कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

आरजेडी में टूट होने वाली हैः इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि आरजेडी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. अधिकांश कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. बिहार में सभी जगह पर यही स्थिति बनी हुई है. यही कारण है कि लालू यादव वीडियो बनाकर राजद के नेताओं को भ्रम में डालना चाहते हैं. लेकिन जनता सब जान रही है. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है.

सुर्खियों में रह रहे हैं शैलेंद्रः बता दें कि भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र आजकल बयान के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही के उन्होंने आरजेडी को 'मियां की पार्टी' बताया था. कहा था कि "मुसलमान देश के लिए खतरनाक है. बिना भेदभाव के हमने मुसलमानों के इलाके में विकास के कार्य किए लेकिन ये लोग हमें वोट नहीं करते हैं". शुक्रवार तीन जनवरी को भागलपुर में एक बयान में उन्होंने लालू की तुलना 'बैल' से कर दी थी.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नए साल पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहने की बात कही थी. कहा था नीतीश कुमार को माफ कर देंगे. तेजस्वी यादव ने अपने पिता का बयान का खंडन किया था. बिहपुर के बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया. इसे आरजेडी में अंतर्कलह बताया.

नीतीश की तारीफ कीः इंजीनियर शैलेंद्र, लालू यादव के नीतीश कुमार को माफ करने वाले बयान से ज्यादा आहत नजर आये. उन्होंने कहा कि लालू यादव के इन्हीं कारनामे के कारण नीतीश कुमार दो-दो बार सत्ता से बाहर कर दिए. लालू यादव सत्ता में आने के लिए कुछ भी बोल देते हैं. शैलेंद्र ने कहा कि लालू यादव जो मुख्यमंत्री को माफ करने की बात कह रहे हैं उन्हें पता ही नहीं नीतीश कितना महान हैं.

इंजीनियर शैलेंद्र, बीजेपी विधायक. (ETV Bharat)

"देश के जाने-माने मुख्यमंत्री में से एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. नीतीश कुमार पर कहीं से कोई आरोप कोई लांछन नहीं है. तो क्या ये माफ कर देंगे. ये भ्रामक स्थित अपने कार्यकर्ताओं और विधायकों को रोकने के लिए कर रहे हैं."-इंजीनियर शैलेंद्र, बीजेपी विधायक

लालू-तेजस्वी में वर्चस्व की लड़ाईः बीजेपी विधायक ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव में वर्चस्व की लड़ाई लड़ चल रही है. तेजस्वी यादव, पहले जो पिता कहते थे वह मान लेते थे. अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने और मनोबल बढ़ाने के लिए सारे लोग भ्रम फैला रहे हैं. उन लोगों के दिमाग में बैठ गया है कि 2010 से भी बुरी स्थिति आने वाली है, इसीलिए अपने कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

आरजेडी में टूट होने वाली हैः इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि आरजेडी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. अधिकांश कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. बिहार में सभी जगह पर यही स्थिति बनी हुई है. यही कारण है कि लालू यादव वीडियो बनाकर राजद के नेताओं को भ्रम में डालना चाहते हैं. लेकिन जनता सब जान रही है. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है.

सुर्खियों में रह रहे हैं शैलेंद्रः बता दें कि भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र आजकल बयान के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही के उन्होंने आरजेडी को 'मियां की पार्टी' बताया था. कहा था कि "मुसलमान देश के लिए खतरनाक है. बिना भेदभाव के हमने मुसलमानों के इलाके में विकास के कार्य किए लेकिन ये लोग हमें वोट नहीं करते हैं". शुक्रवार तीन जनवरी को भागलपुर में एक बयान में उन्होंने लालू की तुलना 'बैल' से कर दी थी.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.