गोपालगंज: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विभागों की 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं का जिलेवासियों को सौगात दिया.
गोपालगंज को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात: सीएम ने सबसे पहले सिंधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही स्थित आईटीआई भवन का उदघाटन किया. इसके बाद करसघाट स्थित पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही पोखर में मछली का जीरा और बतख डाल कर जलजीवन हरियाली योजना को बढ़ावा दिया.
गोपालगंज से दूसरे चरण की शुरुआत: इसके बाद नीतीश कुमार मीरगंज के लिए सड़क मार्ग से ही रवाना हुए, जहां उन्होंने मीरगंज विजयीपुर बाईपास का उद्घाटन करने के बाद जिला समाहरणालय सभागार में पहुंच कर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वापस हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए. दरअसल मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दूसरा चरण की शुरुआत गोपालगंज से हुई.
घने कोहरे के कारण सड़क मार्ग से आए सीएम: गोपालगंज आगमन को लेकर हेलिकॉप्टर से आने की योजना थी, लेकिन अत्यधिक घने कोहरे के कारण सीएम का आगमन सड़क मार्ग से हुआ और उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए काशी टेंगराही स्थित 21 करोड़ 60 लाख के लागत से बन कर तैयार आईटीआई भवन का उद्घाटन कर छात्र छात्राओं को सौगात दी.
61 योजनाओं का उद्घाटन: साथ ही उन्होंने कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अलावा 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक और एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं. कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन हुआ.
63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन: जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया. 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन किया. वहीं सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन हुआ. इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं.
दो बाईपास की सौगात: सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि समीक्षा बैठक बहुत ही सार्थक हुई है. सीएम ने जिले को कई सौ करोड़ की सौगात दी है. गोपालगंज और मीरगंज शहर को दो बाईपास मिले हैं. मीरगंज से सबेया बाईपास सड़क मैप का उन्होंने निरीक्षण किया.
"प्रगति यात्रा को लेकर गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने मीरगंज से सबेया एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नई सड़क का मैप निरीक्षण किया. साथ ही अफसरों को कई निर्देश दिए. उन्होंने मीरगंज सबेया बाईपास, बैरिया बाईपास तथा मीरगंज -भोरे -पगरा पथ के मैप का भी निरीक्षण किया."- डॉ आलोक कुमार सुमन, सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
दाहा नदी पर एल ब्रिज का होगा निर्माण :मीरगंज सबेया बाईपास की दूरी तीन किमी और लागत 130 करोड़, बैरिया बाईपास की दूरी 5.70 किमी और लागत 90 करोड़, मीरगंज -भोरे -पगरा पथ की लम्बाई 47 किमी और लागत 250 करोड़ की आने वाली है. वहीं उचकागांव प्रखंड में दाहा नदी पर एल ब्रिज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
कई मंत्री और अफसर रहे मौजूद: सीएम ने इन तीनों प्रोजेक्ट का मैप निरीक्षण करने के बाद कार्य को शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के पूर्व गन्ना मंत्री कृष्ण नन्दन पासवान,एससी एसटी कल्याण मंत्री जनक राम,शिक्षा मंत्री सुनील कुमार,क शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अफसर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
सियासी हलचल के बीच आज से प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, 138 करोड़ की 72 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ