ETV Bharat / sports

1978 में बनने वाला रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने 2025 में तोड़ा, किस दिग्गज स्पिनर के नाम था 47 साल तक यह रिकार्ड ? - JASPRIT BUMRAH RECORD

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 6:55 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 7:01 PM IST

सिडनी: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. बुमराह ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह जारी सीरीज में अब तक 32 विकेट ले चुके है. जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम था, जिन्होंने 1977-78 की सीरीज में पांच मैचों में 31 टेस्ट विकेट लिया था.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह लगातार ऊपर चढ़ रहें है, जहां वह वर्तमान में 907 रेटिंग अंकों के साथ चार्ट में शीर्ष पर है, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक है. उन्होंने 2024 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले गए कुल 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 5 बार पांच विकेट लेना भी शामिल है. जारी सीरीज में वह अब तक 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 32 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.76 का रहा है.

जसप्रीत बुमराह चोटिल
सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में एक ओवर फेंकने के तुरंत बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और तब से मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं. उनको यह चोट कैसे और कब लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है. उनके स्थान पर अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

बुमराह की चोट कितनी गंभीर
बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सिडनी में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर मुकाबले में बुमराह का मैदान पर होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. उम्मीद है कि वह सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने वापस लौटेंगे और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सिडनी टेस्ट में तोड़ा 50 साल पुराना महारिकॉर्ड

करुण नायर ने रचा इतिहास, 542 रनों के साथ ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 2025 के पहले दिन हासिल किया नया मुकाम, बने पहले भारतीय गेंदबाज

सिडनी: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. बुमराह ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह जारी सीरीज में अब तक 32 विकेट ले चुके है. जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम था, जिन्होंने 1977-78 की सीरीज में पांच मैचों में 31 टेस्ट विकेट लिया था.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह लगातार ऊपर चढ़ रहें है, जहां वह वर्तमान में 907 रेटिंग अंकों के साथ चार्ट में शीर्ष पर है, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सबसे अधिक है. उन्होंने 2024 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले गए कुल 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 5 बार पांच विकेट लेना भी शामिल है. जारी सीरीज में वह अब तक 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 32 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.76 का रहा है.

जसप्रीत बुमराह चोटिल
सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में एक ओवर फेंकने के तुरंत बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और तब से मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं. उनको यह चोट कैसे और कब लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है. उनके स्थान पर अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

बुमराह की चोट कितनी गंभीर
बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सिडनी में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर मुकाबले में बुमराह का मैदान पर होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. उम्मीद है कि वह सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने वापस लौटेंगे और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सिडनी टेस्ट में तोड़ा 50 साल पुराना महारिकॉर्ड

करुण नायर ने रचा इतिहास, 542 रनों के साथ ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 2025 के पहले दिन हासिल किया नया मुकाम, बने पहले भारतीय गेंदबाज

Last Updated : Jan 4, 2025, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.