गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में 10 से 15 मजदूर फंस गए. खबर के मुताबिक, खदान में पानी भर जाने की वजह से इतनी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई. जबकि यह घटना जिले के उमरंगशू के अंतर्गत तीन किलो इलाके में स्थित कोयला खदान में हुई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे कम से कम 27 मजदूर खदान के अंदर गए थे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उमरंगशू के कोयला खदान हादसे को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि, अभी तक फंसे हुए मजदूरों की सही संख्या और स्थिति अज्ञात है. उन्होंने कहा कि, डीसी, एसपी और उनके सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. सीएम ने कहा कि, 'ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं.'
सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि, 'हमने चल रहे बचाव अभियान में सेना की सहायता का अनुरोध किया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.'
दीमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक मयंक झा ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि, लेकिन इस घटना पर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. विस्तृत जानकारी का अभी भी इंतजार है. वहीं, कोयला खदान में मजूदूरों के फंसने की घटना पर एसपी ने कहा कि, कोयला मील उमरंगशो के अंदर बहुत दूर स्थित है. उन्होंने कहा कि, मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया है.
We have requested the Army’s assistance in the ongoing rescue operation. The State Disaster Response Force (SDRF) and the National Disaster Response Force (NDRF) are also on their way to the incident site to aid in the efforts. https://t.co/35ET3f80jr
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 6, 2025
स्थानीय लोगों ने कहा कि, सोमवार सुबह करीब 9 बजे कम से कम 27 मजदूर खदान के अंदर गए थे. उन्होंने कहा कि, कुछ मजदूर पानी के तेज बहाव के कारण बाहर निकलने में सफल रहे. इस दौरान खदान में पानी भर गया. दीमा हसाओ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि, फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए होजई जिले से एसडीआरएफ की एक टीम कल मौके पर पहुंचने की संभावना है, जबकि जिला प्रशासन ने सेना की मदद भी मांगी है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के रहने वाले दंपती ने बेंगलुरु में अपने दो बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी कर ली सुसाइड