ETV Bharat / state

नीतीश सरकार अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है: कांग्रेस - कांग्रेसी नेता

कांग्रेस की बिहार क्रांति महासम्मेलन में मधुबनी और सुपौल के नेता और कार्यकर्ता जुड़े. वही कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार रखे. वही नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

patna
बिहार क्रांति महासम्मेलन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:44 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरे दिन भी बिहार क्रांति महासम्मेलन का आयोजन किया. वही बुधवार को वर्चुअल रैली में दिल्ली, पटना और अन्य जिलों के कांग्रेसी नेताओं ने संवाद किया. जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सीनियर कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचार रखा.

क्या कहते है कांग्रसी नेता

कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है. नीतीश कुमार ऐसे नेता है जो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते है. वे बुधवार को कांग्रेस के बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन को दिल्ली के मंच से संबोधित कर रहे थे.आयोजन के तीसरे दिन आज मधुबनी और सुपौल जिले में वर्चुअल महासम्मेलन था.

वही प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार लोग झूठ और फरेब की सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके हैं. विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन काल में चंद पूंजीपतियों को लाभ मिला है.

मधुबनी से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद ने कहा कि बिहार के बारे में पिछले 15 सालों में जो प्रचारित किया गया राज्य की छवि उससे अलग है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्ता परिवर्तन हो कर रहेगा. कोरोना के प्रकोप में मुख्यमंत्री की कोई भूमिका नहीं रही है. खुद को क्वारंटाइन कर बिहार के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरे दिन भी बिहार क्रांति महासम्मेलन का आयोजन किया. वही बुधवार को वर्चुअल रैली में दिल्ली, पटना और अन्य जिलों के कांग्रेसी नेताओं ने संवाद किया. जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सीनियर कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचार रखा.

क्या कहते है कांग्रसी नेता

कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है. नीतीश कुमार ऐसे नेता है जो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते है. वे बुधवार को कांग्रेस के बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन को दिल्ली के मंच से संबोधित कर रहे थे.आयोजन के तीसरे दिन आज मधुबनी और सुपौल जिले में वर्चुअल महासम्मेलन था.

वही प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार लोग झूठ और फरेब की सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके हैं. विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन काल में चंद पूंजीपतियों को लाभ मिला है.

मधुबनी से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद ने कहा कि बिहार के बारे में पिछले 15 सालों में जो प्रचारित किया गया राज्य की छवि उससे अलग है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्ता परिवर्तन हो कर रहेगा. कोरोना के प्रकोप में मुख्यमंत्री की कोई भूमिका नहीं रही है. खुद को क्वारंटाइन कर बिहार के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.