पटनाः शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मूक पत्र में बिहार सरकार और पुलिस पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगया है. जिसके बचाव में अब बिहार पुलिस एसोसिएशन भी कूद पड़ा है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने वीडियो जारी कर मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस से सीखने की नसीहत दी है.
बिहार से सीखे मुंबई पुलिस
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है. यहां ना किसी को फंसाया जाता है और ना ही किसी बचाया जाता है. बिहार पुलिस कानून का राज स्थापित करने के लिए काम करती है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है.
गिरी मुंबई पुलिस की साख
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले के बाद मुंबई पुलिस की साख गिरी है. उसे बिहार से सीख लेकर पुनः अपनी साख बहाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में छोटा हो या बड़ा सभी के साथ न्याय होता है. शिवसेना नेता संजय राउत को भी इससे सीख लेनी चाहिए.