ETV Bharat / state

पटना: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, गुरु महाराज से जुड़े अवशेषों का किया दर्शन - तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा समागम

गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा समागम और बाललीला गुरुद्वारा में आकर मत्था टेका.

राज्यपाल फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:59 PM IST

पटना: सिखों के 10 वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में आज ही के दिन हुआ था. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा समागम और बाललीला गुरुद्वारा में आकर मत्था टेका.

इस मौके पर बाललीला गुरुद्वारा के प्रधान काश्मीर सिंह भूरीवाले बाबा ने राज्यपाल को सरोपा और तलवार भेंट किया. राज्यपाल फागू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में गुरु महाराज से जुड़े अवशेषों का दर्शन किया.

राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा

'मुझे गर्व है कि मैं बिहार का राज्यपाल हूं'
सिख धर्म के अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जयंती पर राज्यपाल फागू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद चखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब है. मैं बिहार का राज्यपाल हूं. मुझे गर्व है कि मैं उस राज्य का राज्यपाल हूं जिस राज्य में गुरु का अवतरण हुआ. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पर्यटन विभाग बिहार सरकार की तरफ से बनी टेंट सिटी में लंगर चखा.

पटना: सिखों के 10 वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में आज ही के दिन हुआ था. गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा समागम और बाललीला गुरुद्वारा में आकर मत्था टेका.

इस मौके पर बाललीला गुरुद्वारा के प्रधान काश्मीर सिंह भूरीवाले बाबा ने राज्यपाल को सरोपा और तलवार भेंट किया. राज्यपाल फागू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में गुरु महाराज से जुड़े अवशेषों का दर्शन किया.

राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा

'मुझे गर्व है कि मैं बिहार का राज्यपाल हूं'
सिख धर्म के अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जयंती पर राज्यपाल फागू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद चखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब है. मैं बिहार का राज्यपाल हूं. मुझे गर्व है कि मैं उस राज्य का राज्यपाल हूं जिस राज्य में गुरु का अवतरण हुआ. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पर्यटन विभाग बिहार सरकार की तरफ से बनी टेंट सिटी में लंगर चखा.

Intro:बिहार के राजपाल फग्गू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद छका इस बात पर उन्होंने कहा कि गुरुमहाराज के जन्मस्थली पटना साहिब है और मैं बिहार का राजपाल हूँ।मुझे फर्क और गर्व है कि मैं उस राज्य का राजपाल हूँ जिस राज्य ने गुरु का अवतरण यानी जन्म हुआ।मै अपनेआप को भाग्यशाली समझू।बही बिहार के मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार ने भी पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा बनी टेंट सिटी में लंगर छका।Body:स्टोरी:-सिक्ख धर्म के अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के मौके पर बिहार के राजपाल महामहिम फग्गू चौहान ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा समागम और बाललीला गुरुद्वारा में आकर मत्था टेक गुरु घर मे हाजरी लगाई।इस मौके पर बाललीला गुरुद्वारा के प्रधान काश्मीर सिंह भूरी बाले बाबा ने महामहिम राज्यपाल को सरोपा और तलबार भेट किया।राजपाल फग्गू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में गुरु महाराज से जुड़े अबशेषो को दर्शन कर अपने आप को धन्य माना इस मौके पर बिहार के राजपाल फग्गू चौहान ने बाललीला गुरुद्वारा में लंगर छका साथ ही प्रकाशपर्व के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टेंटसिटी कंगनघाट में लंगर छका।Conclusion:गुरुमहाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र तथा बाललीला का गुलेल गुरुमहाराज का देखा तो मन बड़ा प्रफुलित हुआ कि उस समय का क्या रौनक होगा जिस समय गुरुमहाराज जन्मे और अपनी बाललीलाओं का चित्रण किया होगा मानो उस समय देवता जमीन पर उतर आये हो।धन्य है वो गुरुमहाराज और धन्य है हमारा बिहार जँहा मै राजपाल हूँ और गुरु महाराज की जन्मस्थली है मै ऐसे गुरुओ का बारबार नमन करता हूँ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.